Image by Jill Wellington from Pixabay 

जिंदगी में कोई न कोई उधारी चाहिए।
जिंदगी में कोई न कोई लाचारी चाहिए।
अकेले सफर करने में खास मजा नहीं।
जिंदगी में कोई न कोई सवारी चाहिए।
काम धंधों में उलझ जाना अच्छा नहीं।
जिंदगी में कोई न कोई बेकारी चाहिए।
अपना अपना काम तो सभी करते है।
जिंदगी में कोई न कोई बेगारी चाहिए।
दौलत का आना औकात भूल जाना है।
जिंदगी में कोई न कोई बीमारी चाहिए।
मुश्किल में भगवान का सुमिरन करना।
जिंदगी में कोई न कोई मुरारी चाहिए।
सोहल के घर में कुछ न कुछ कमी हो।
जिंदगी में कोई न कोई बेचारी चाहिए। 

.    .    .

Discus