Photo by Andre Taissin on Unsplash

तुम से कभी प्रेम नहीं था।  मेरी गली में न जताया करो।
मुहब्बत के मीठे मीठे तराने। मेरी गली में न सुनाया करो।
अपने आने जाने का डंका। मेरी गली में न बजाया करो।
खास खास मित्र यारों को। मेरी गली में न घुमाया करो।
साथ जीने मरने की कस्में। मेरी गली में न खाया करो।
रोज का मिलना अच्छा नहीं। मेरी गली में न चेताया करो।
जमाने से डरकर रहना नहीं। मेरी गली में न बताया करो।
सोहल सभी अच्छे नहीं हैं। मेरी गली में न रटाया करो।

.    .    .

Discus