प्यार में गिनतियाँ नहीं, एहसास गहरे होते हैं,
लम्हों की दौलत नहीं, बस जज़्बात सुनहरे होते हैं।
न चाँद तारे माँगना, न सौगातों की चाह रखना,
बस एक मुस्कान में, सारी दुनिया का गुमान रखना।
साथ कम हो तो भी, दिल की नजदीकियाँ हों,
बातें कम हो तो भी, आँखों में संगीतियाँ हों।
हर लफ्ज़ में मिठास हो, हर स्पर्श में जादू,
हर खामोशी कहे, “तुम मेरे हो बस काबू”।
गिनती नहीं, गहराई चाहिए,
भीड़ नहीं, सच्चाई चाहिए।
इश्क़ का मोल न आँको, यह अनमोल एहसास है,
जहाँ प्यार की गुणवत्ता हो, वही सच्चा साथ है।