"सुहाना बेटा आज कॉलेज से सीधे घर पर आना,अपनी किसी सहेली के घर मत चले जाना...आज तुम्हें देखने लड़के वाले आने वाले हैं ,सुहाना की मम्मी बोली .....!
"क्या मां आज फिर से लड़के वाले आने वाले हैं ?
जबकि मैंने आपसे मना किया था कि मुझे अभी शादी नहीं करनी !
आज तक क्या होते आया ?लड़के वाले आते हैं मुझे देखने और कोई ना कोई कमी निकाल कर चले जाते हैं,आपलोग इतना परेशान होकर सारी तैयारियां करते हो.....इसलिए मुझे कोई शादी-वादी नहीं करनी पहले अपने पैरों पर खड़ा होना....
अभी मन लगाकर पढ़ाई करनी है मुझे फिर बाद में शादी- वादी के बारे में सोचूंगी ,सुहाना गुस्से में अपनी मां से बोलने लगी !
"देखो बेटा तुम्हारा कहना सही है....पर हमेशा वही सब कुछ होय जरूरी तो नहीं ?फिर लड़का बहुत अच्छा है घर परिवार अच्छा है, बहुत मुश्किल से मिलते हैं ऐसे रिश्ते और पढ़ाई तो शादी के बाद भी होती रहेगी सुहाना की मम्मी उसे समझाते हुए बोली !
सुहाना अपने कॉलेज जाने के लिए निकल गई ,मां और बाकी घरवाले मेहमान के स्वागत की तैयारियों में लग गए ,देखते-देखते शाम के 4:00 बजे जब तक सुहाना भी कॉलेज से घर आ गई !
"बेटा तुम आ गई ?अब जल्दी से कमरे में जाकर तैयार हो जाओ वो लोग भी आते ही होंगे ,वैसे उनका फोन आया था
रास्ते में गाड़ी खराब हो जाने की वजह से देर हो रही है
आने में सुहाना की मम्मी बोली !
सुहाना तैयार होने अपने कमरे में चली गई!
इतने में दरवाजे की घंटी बजी सुहाना की मम्मी दरवाजा खोल
कर देखने लगी ....सामने मेहमान खड़े थे !
"आपलोग आइए- आइए अंदर आइए"सुहाना की मम्मी बोलने लगी !
"बहन जी देरी के लिए माफी चाहता हूं"दरअसल रास्ते में गाड़ी खराब होने के वजह से हमलोग देर हो गए.....
"कोई बात नहीं भाई साहब यह सब तो होते रहता है ...सुहाना की मम्मी बोली ,और सभी बैठक में आकर बैठ गए.....
काफी देर तक सभी बातें करते रहे तभी सुहाना के होने वाली सासू मां बोलने लगी "बहन जी आप मेरी होने वाली बहू को तो बुला दो "
"जी बिल्कुल "बोलकर सुहाना की मम्मी उसे लेने चली गई !
हाथ में चाय की ट्रे पकड़ी हुई नीले रंग की सूट में सुहाना बहुत ही प्यारी लग रही थी !
"लीजिए बहन जी "आ गई आपकी होने वाली बहू....सुहाना की मां बोली !
सारे लोग एक- एक करके उससे सवाल पूछने लगे दूर बैठा राहुल बस सुहाना की तरफ देखे जा रहा था !
"बेटा अगर आप भी अपनी तरफ से कुछ पूछना चाहते हैं तो पूछ सकते हैं ...सुहाना की मां बोली !
"नहीं आंटी जी मुझे कुछ नहीं पूछना लड़की पसंद है..राहुल शर्माते हुए बोला !
सभी लोग एक दूसरे का मुंह मीठा करवा रहे थे !
फिर लड़के वाले अपने घर चले गए ....मन ही मन मैं सुहाना सोच रही थी ,मां सही कहती है दुनिया में हर किसी की सोच एक सी नहीं होती इन लोगों को तो मेरे अंदर कोई कमी नजर नहीं आई ....मैं फालतू में ही डर रही थी !