Image by นิธิ วีระสันติ from Pixabay

सब धर्मो का मालिक एक
निराकार पर कितना नेक इस दुनिया को पालने वाला वही तो है सृष्टि में एक

हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाइ
ये तो सब दुनिया की बनाई
उसने तो इंसान बनाया
जिसमें मानव रूह समाई

कितना प्यारा पालनकर्ता
भूखो का जो पेट है भरता
दुनिया में जब पाप है बढता
वो सारे दुखढो को हरता

सबको नेक ही राह दिखाए
बदले में कुछ भी ना पाए
दयावान और सर्वश्रेष्ठ है
तभी तो वो ईश्वर कहलाए

कर्मो का भी लेखा जोखा
रखता है वो अपने पास
डुबाके सूरज चांद उगाये
फूल खिलाए कितने खास

हर पल की वह सुध है रखता
ना भोजन ना पानी चखता
बस उस्से जो आस है रखता
वही बंदा सुख का रस चखता

दंड, क्रोध का मालिक भी वह
और दया का मालिक भी वह
वही तो है जो तुमको चाहे
सुख की राह पे तुम्हे चलाये

प्रेम से उसको शीश झुकाओ
आंखे बंद कर ध्यान लगाओ
हाथ उठाकर उस्से माँगों
और जीवन की खुशियाँ पाओ

गुनाह की गलती मांगो उस्से
वो मालिक है कितना नेक
इस दुनिया में रंग भरे जो
है सबका मालिक वो एक

.    .    .

Discus