Image by Pexels from Pixabay

रात के बादल,
कुछ देर के लिए ही आये हैं...
सुबह होने पर ये,
जल्दी ही छट जायेंगे।

हिम्मत न हार मेरे दोस्त,
मुश्किल का ये दौर
जल्दी ही निकल जाएगा।

जब-जब अँधेरी काली रात आयी है...
तब-तब उसने रोशन किया है,
दिन का उजाला।

यह पल भी जो आया है,
बस कुछ पल का मेहमान है...
दो घड़ी थमके,
फिर निकल जाएगा |

.    .    .

Discus