Photo by Angélica Echeverry on Unsplash

कुच दर्द मैने बातें
कुच किस्सों में हमने सुन्ने सनाते
चलो आज अपने अकेलेपन में किसी का साथ पाते हैं
क्यूँ ना आज अपने दर्द से किसी और के दर्द की मुलाकात करवाते हैं

थोड़ी धूप है हर एक के हिस्से में
थोडे गमों के बादल का हर किसी के किस्से में
कतरा कतरा अपने दिल का जोड़ें
मैं किनारे पर खड़ी हूँ
रोशनी की ओर तिनका का उम्मीद का लिए
बस आगे बढ़ रही हूँ

नहीं जाना किसी के आगे ना किसी को हराने की आस है
मुझे तो बस मेरे सुकून की तलाश है...

.    .    .

Discus