अपनी एक अभद्र टिप्पणी के चलते सार्वजानिक रूप से अश्लीलता फ़ैलाने के आरोप में फंसे यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया की राहत की अपील पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने हालाँकि रणवीर इलाहबादिया की गिरफ्तारी पर रोक लगाकर फ़िलहाल उन्हें अंतरिम राहत तो जरुर दे दी, लेकिन साथ ही कोर्ट ने रणवीर इलाहबादिया को उनकी इस गिरी हुई हरकत पर खूब खरी खोटी सुनाई. कोर्ट ने कहा कि उनकी ये टिप्पणी उनकी घटिया मानसिकता को दिखाती है. उनकी ये टिप्पणी उनके माता-पिता को शर्मिंदा करने वाली है. रणवीर इलाहबादिया की इस टिप्पणी को सुनकर उनके माता-पिता ही नहीं बल्कि कोई भी व्यक्ति शर्मिंदा हो जाएगा.
सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई करते हुए यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया को फ़िलहाल अंतरिम राहत दे दी है. अपने इस निर्णय को देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस मामले को लेकर अब उनके खिलाफ देशभर में कहीं भी कोई और नई शिकायत दर्ज नहीं की जाएगी, लेकिन कोर्ट ने उनके खिलाफ पहले से दायर दोनों शिकायतों को मर्ज करने से इंकार कर दिया. साथ ही कोर्ट ने उनके कोई और शोज करने पर भी रोक लगा दी है. इसके अलावा इस मामले की सुनवाई पूरी होने तक उनके विदेश जाने पर भी रोक लगा दी गई है.
हाल ही में जाने-माने यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया और कंटेंट क्रिएटर अपूर्वा मखीजा ने कुछ ऐसा किया, जिससे लोगों का उनके प्रति गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुंचा. हुआ यूँ कि एक अन्य फेमस यूट्यूबर समय रैना के यूट्यूब चैनल पर एक शो 'इण्डियाज गॉट लेटेन्ट' पर बतौर जज मौजूद रणवीर इलाहबादिया और अपूर्वा मखीजा ने माता-पिता को लेकर बहुत अभद्र और अशोभनीय टिप्पणी की. इस एपिसोड के प्रसारित होने के बाद जब लोगों के सामने ये कमेंट्स आए, तो इनके कमेंट्स को सुनकर लोग भड़क गए. उन्होंने न सिर्फ समय रैना से इस एपिसोड को हटाने की मांग की, साथ ही इस अभद्र टिप्पणी के लिए इन लोगों को कड़ी सजा देने की भी मांग की.
इसके बाद इन लोगों के खिलाफ उपजे जन आक्रोश को देखते हुए इनके खिलाफ असम और महाराष्ट्र में अश्लीलता फ़ैलाने के आरोप में शिकायतें भी दर्ज हुईं. इसके अलावा देश के अलग-अलग भागों में भी इनके खिलाफ न सिर्फ लोगों की कड़ी प्रतिक्रियाएं सामने आईं, बल्कि इनके खिलाफ अन्य व्यक्तियों द्वारा भी शिकायत दर्ज कराने की कोशिश भी की गई, लेकिन कोर्ट के इस आदेश के बाद उनकी इस अभद्र और अश्लील टिप्पणी को लेकर इनके विरुद्ध अब कोई और नई एफआईआर दर्ज नहीं होगी. मगर कोर्ट ने उनके खिलाफ पहले से दायर पिछली दोनों एफआईआर को अलग-अलग तरह की शिकायत मानते हुए उन्हें आपस में मर्ज नहीं करने का भी फैसला किया.
दरअसल फेमस यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया ने समय रैना के कार्यक्रम 'इण्डियाज गॉट लेटेन्ट' में बहुत ही अशोभनीय और आपत्तिजनक बात कही. उन्होंने माता-पिता के पवित्र संबध पर कीचड़ उछालते हुए एक प्रतियोगी से गन्दा और बेहूदा सवाल किया कि 'क्या वो हमेशा सिर्फ अपने माता-पिता को संभोग करते हुए ही देखना पसंद करेंगे या फिर कभी खुद भी उन दोनों में से एक के साथ इस गतिविधि में शामिल होकर इसका हिस्सा बनेंगे और फिर ऐसा करके वो उनकी इस गतिविधि को हमेशा के लिए ही ख़त्म देंगे?'
रणवीर इलाहबादिया की ये टिप्पणी बहुत ही अपमानजनक और अभद्र टिप्पणी थी. वो इसलिए भी हैरान करने वाली टिप्पणी थी क्योंकि स्वयं आध्यात्म का यूट्यूब चैनल चलाने वाले और अपने कार्यक्रमों में हमेशा दूसरों को अच्छा-अच्छा ज्ञान देने वाले रणवीर इलाहबादिया से इस तरह की गन्दी बात की उम्मीद किसी ने भी नहीं की थी. भारत जैसे महान सभ्यता और परम्परा वाले देश में इस तरह की गन्दी बात करना एक बहुत बड़ा अपराध माना जा रहा है, क्योंकि भारत में माता-पिता को भगवान का दर्जा दिया गया है, उन्हें ईश्वर के ही समकक्ष माना गया है. और तो और हमारे देश में सिर्फ अपने माता-पिता को ही नहीं बल्कि सभी बड़े बुजुर्गों को सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है. इसलिए माता-पिता के बारे में इस तरह की घटिया और आपत्तिजनक टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.
इस प्रोग्राम ('इण्डियाज गॉट लेटेन्ट') में ऐसी टिप्पणी करने वाले सिर्फ रणवीर इलाहबादिया ही अकेले नहीं थे, बल्कि उनके साथ मौजूद एक अन्य महिला जज कंटेंट क्रिएटर अपूर्वा मखीजा ने भी कुछ इसी तरह की आपत्तिजनक और अभद्र टिप्पणी की. स्वयं महिला होने के बावजूद उन्होंने भी न सिर्फ महिलाओं और पुरुषों के प्राइवेट पार्ट्स पर टिप्पणी की, साथ ही मां के बारे में भी आपत्तिजनक और अभद्र बातें कहीं. इस कारण से उनको भी रणवीर के साथ कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. लोग उनकी इन अशोभनीय टिप्पणियों से भी बहुत नाराज हैं और उनकी इस बेहूदा टिप्पणियों को पचा नहीं पा रहे हैं.
'इण्डियाज गॉट लेटेन्ट' के मंच पर हुए इस घटनाक्रम में सबसे ज्यादा दुर्भाग्य की बात ये थी कि इन दोनों की इस तरह की घटिया टिप्पणियों का वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने विरोध नहीं किया और इन दोनों को इस तरह की बेहूदा टिप्पणी करने से रोकने की कोशिश नहीं की, उल्टा वहां मौजूद सभी लोग उनकी इस तरह की वाहियात बातों पर ठहाके लगाकर हँसते रहे, जबकि ये सभी लोग पढ़े-लिखे, पारिवारिक और तथाकथित सभ्य लोग थे. इसलिए इस तरह के अभद्र कमेंट्स पर ठहाके लगाने की हरकत करके कार्यक्रम में मौजूद सारे लोग उनके साथ इस अपराध में शामिल हो गए.
ये इस तरह की कोई पहली घटना नहीं है. आजकल इस तरह के घटिया कार्यक्रमों और कमेंटों को देखना, सुनना और पढना अब आम बात हो गई है. लेकिन अब तक गनीमत ये थी कि इस तरह की अश्लील और अभद्र बातें करने वाले लोग कम से कम माता-पिता के संदर्भ ऐसी बातें नहीं करते थे, इसलिए उनकी बातों को लेकर इतना हंगामा नहीं हुआ था. लेकिन फिर भी ये तो चिंता की बात है कि आजकल के ओटीटी कंटेंट्स, टीवी शोज और फिल्मों में रिएलिटी के नाम पर इस तरह की बेहूदा बातें करना और नग्नता दिखाना आम बात हो गई है.
इसका कारण ये है कि ऐसी घटिया चीजें दिखाने वाले प्रोग्राम और उनसे जुड़े लोग रातों रात पापुलर हो जाते हैं. लोग उनके कंटेंट खूब देखते हैं. इस वजह से उनके सोशल मीडिया फॉलोअर्स, सब्सक्राइबर्स और व्यूअर्स की संख्या लाखों-करोड़ों में पहुँच जाती है. जिससे उनकी इन प्लेटफ़ॉर्म से होने वाली कमाई भी काफी ज्यादा बढ़ जाती है. यही कारण है कि आजकल इस तरह के अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट्स की संख्या दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है. चिंता की बात ये है कि इस तरह के ये कंटेंट्स हमारी नई पीढ़ी के नैतिक पतन का कारण तो बन ही रहे हैं, साथ ही ये हमारे समाज में बढ़ रहे यौन अपराधों के लिए भी जिम्मेदार हैं...