Image by Iuliia Bondarenko from Pixabay

जीवन में हर मुश्किलों में साथ होती है,
कोई और नहीं, वह मां होती।
जीवन के हर मार्ग में जीना सीखाती है,
असफलता में उठना सीखती है,
दुनिया की हर बात में साथ होती है,
कोई और नहीं ,वह मां होती है।
हमारे जीवन की हर इच्छा का ध्यान रखती है,
हमें खुश करके, अपनी इच्छा अधूरी रखती है,
हमें खाना खिलाकर, स्वयं भूखी सोती है,
कोई और नहीं, वह मां होती है।
दुनिया में हर रिश्ता अपना होता है,
लेकिन, मां का बंधन सबसे बड़ा होता है,
हर खुशी और दुख में साथ होती है,
कोई और नहीं, वह मां होती है।
जन्म से लेकर, मरण तक का साथ होता है,
मां,भगवान का बड़ा आशीर्वाद होता है,
हमारी हर गलती पर माफ करती है,
सही गलत समझाने की कोशिश करती है,
कोई और नहीं, वह मां होती है।
जन्म से हमें संभाला है,
वह मां ही है जिसने हमें पाला है,
मां सहित जीवन की हर खुशी पूरी है,
जिसके बिना जिन्दगी अधूरी है,
हर चोट में दर्द पलता है, 
जिसके लगने पर पहला शब्द मां निकलता है,
भगवान की  दुआ के समान होती,
कोई और नहीं वह मां होती है।
हमारी पीड़ा को दूर कर, हमें खुश कर देती है,
अपने बड़े गम को बिना बताए ,दिल में रख लेती है,
हमें सुलाकर, खुद कभी सोई नहीं है,
मां से बड़ा कोई ईश्वर नही है,
मां के बिना सारा अधूरा संसार है,
मां ही जिन्दगी,मां ही परिवार है,
संसार की हर चीज मां के लिए तुच्छ है,
हमारे लिए मां और, मां के लिए हम ही सबकुछ है,
जिसके साथ से हमारी हर इच्छा और विनती पूरी होती है,
कोई और नहीं वह मां होती है। 

.     .     .

Discus