Image by iPicture from Pixabay
नए साल की नई शुरुआत
करते हैं हम सब
खुशियों के साथ,
हर कोई हर्ष और उल्लास के साथ
मनाए यह पर्व अपनों के साथ।
करें नए वादे
और नए संकल्प,
सब करें नई शुरुआत।
मगर कोई यह न सोचे
कि जो वादे रह गए अधूरे,
वो कैसे होंगे पूरे।
जो हमसे दूर हो गए,
वो कैसे आएंगे पास।
कैसे किसी की खोई हुई मुस्कान
फिर से आएगी वापस।
सब व्यस्त हो जाते पार्टी करने में,
मगर जीवन की असली खुशी के बारे में कोई न सोचे।