enter image description here

कोरोना से फाइट कर रहे अमिताभ बच्चन ने डॉक्टर्स को समर्पित एक बेहद भावपूर्ण कविता पोस्ट की हैं. गौरतलब है कि बीते दिनों अमिताभ कोरोना के चपेट में आ गए थे. तब उन्हें नानावती हॉस्पितल में एडमिट कराया गया था. अब उनके हालत में तेजी से सुधार हो रहा है. उनका ऑक्सीजन लेवल भी सामान्य है. अस्पताल से जारी हेल्थ रिपोर्ट के मुताबिक अमिताभ को उनके कमजोर फेफड़ों और मेडिकल हिस्ट्री को देखते हुए नियंत्रित तरीके से इलाज किया जा रहा है. इसलिए उन्हें अभी डिस्चार्ज नहीं किया जा सकता है. उन्हें अभी कुछ दिनों तक डॉक्टर्स के देखरेख में रहना होगा.

हालांकि अमिताभ का इलाज चल रहा है. इसके बावजूद वे अपना डेली रूटीन मेंटेन किए हुए हैं. वे अब भी पहले की तरह फैन्स, कलीग्स और दोस्तों से सोशल मीडिया के ज़रिए जुड़े रहते हैं. वे अक्सर कोई ना कोई पोस्ट साझा करते ही रहते हैं.

इस बार उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए एक कविता लिखी है. कविता में उन्होंने डॉक्टर्स और नर्सेज को धरती पर 'भगवान' का रूप बतलाते हुए लिखा है-

श्वेत वर्ण आभूषण, सेवा भाव समर्पण।
ईश्वर रूपी देवता ये, पीड़ितों के संबल ये।
स्वयं को मिटा दिया, गले हमें लगा लिया।
पूजा दर्शन के स्थान ये, परचम इंसानियत के।

अमिताभ ने इस कविता के जरिए कोरोना काल में डॉक्टर्स के समर्पण को रेखांकित किया है.

Discus