enter image description here

भूमिका फिल्म के बैनर तले बनी फिल्म 'डिफरेंट' का ट्रेलर कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर 11 अगस्त, मंगलवार को सुबह 8 बजे रिलीज हो चुकी है. आपको बता दें कि यह फिल्म मॉब लिंचिंग की घटना पर आधारित है. इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर रीलिज किया जाएंगा.

देश में मॉब लिंचिंग प्रकरण और सम्प्रदायिक घटनाओं को जोड़कर बनी इस फिल्म में अभिनेता के रोल में कमल रंजीत, अभिनेत्री की भूमिका में ऋद्धि सिंह, अभिशेक्ता डे और विलेन के रोल में मनोज पंडित काम कर रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग झारखंड, पश्चिम बंगाल, बिहार, छत्तीसगढ़ और असम में हुई है. इससे पहले एक्टर कमल रंजित और मनोज पंडित दोनों एक साथ फ़िल्म प्रतिघात में नज़र आ चुके हैं. बॉक्स ऑफिस पे फिल्म सुपरहिट रही थीं.

enter image description here

मॉब लिंचिंग जैसे मामलों के प्रति लोगों में जागरूकता लाई जाए. सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए लोगों का नजरिया बदले. इस मामले पर हिंसक घटनाएं व सियासत होना समाज के लिए किसी अभिशाप से कम नहीं है. इसी मैसेज को ध्यान में रखकर फिल्म की कहानी बुनी गई है. फिल्म की कहानी, स्क्रिनप्ले एवं डायरेक्शन पुलिन मित्रा ने किया है. प्रोजेक्ट मैनेजर के तौर पर अनिता पंडित इस फिल्म से जुड़ी हुई है. वहीं फिल्म के सह निर्माता के रूप में दया शंकर गुप्ता जुड़े हुए है.

Discus