enter image description here

सुशांत सिंह राजपूत अब हमारे बीच में नहीं रहें, लेकिन फैन्स उनके उम्दा अभिनय कौशल, जीनियस माइंड, जिंदादिली, हार्ड वर्किंग स्किल और मानविय पहलुओं पर लगातार अपनी भावनाएं शेयर कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर रोजाना सुशांत सिंह के पुराने वीडियोज, फोटोज, ब्लॉग और मैसेज की भरमार हैं. सुशांत सिंह में कुछ ऐसे दुर्लभ खासियत थे जिसे बॉलीवुड में कोई कंपीट नहीं कर सकता है. वे बॉलीवुड का ऐसे कोहेनूर थे जिसकी चमक से हम महरूम हो गए. आइए जनते है सुशांत सिंह के एक्सेपसनल यानी अनूठे विशेषताओं को...

लाजवाब एक्टिंग स्किल

अपने लाजवाब एक्टिंग स्किल्स, बेहतरीन लुक और ड्रेसिंग सेंस के लिए जाने जाते थे. फिल्मों में या स्टेज पर जब वे होते थे, तो केवल वो ही होते, कोहिनूर जैसी चमक वाला पर्सनालिटी, जिसे जो भी देखता बस देखता रह जाता.

फिल्म में अपनी दमदार अदाकारी से दर्शकों के दिल पर राज किया. अपनी पहली फिल्म 'काय पो छे' में अपनी दमदार परफौमैंस दे कर फिल्म को हिट बनाने वाले सुशांत सिंह ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में दी हैं. इसमें शुद्ध देसी रोमांस, डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी, पीके, राब्ता, सोन चिरैया, एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी, केदारनाथ और छिछोरे जैसी बेहतरीन फिल्में शामिल हैं. एक कलाकार के रुप में उनमें अपार संभावनाएं थी. निश्चित रूप से वे बॉलीवुड के किंग बनने वाले थे. सुशांत ने रोमांटिक, कॉमेडी, ड्रामा, थ्रिलर, स्पोर्ट्स आदि जॉनर की फिल्में कीं और सभी में उम्दा काम किया.

जीनियस माइंडेड सुशांत

सुशांत न केवल एक्टिंग में जीनियस थे बल्कि पढ़ाई में भी ब्रिलियंट थे. वे फिजिक्स में नेशनल ओलंपियाड विनर भी थे. आईएसएम धनबाद सहित उन्होंने करीब 11 इंजीनियरिंग परीक्षाएं पास की थीं. उन्होंने दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम 2003 में ऑल इंडिया 7वीं रैंक हासिल की थी. फिर उसके बाद इसी कॉलेज में मेकैनिकल इंजीनियरिंग के कोर्स में दाखिला लिया. सुशांत सिंह दोनों हाथों से लिख सकने में सक्षम थे. ऐसा अनोखा टैलेंट अलबर्ट आइंस्टीन और लियोनार्डो द विंची के पास था. इसलिए दोस्त आइंस्टीन कहकर बुलाते थे.

कला के ज़रिए कठिन सब्जेक्ट्स को आसान बना देते थे

सुशांत को विज्ञान की किताबों, अंतरिक्ष और म्यूजिक से बहुत लगाव था. फिल्मों के सेट पर वे अपने सह-कलाकारों को कठिन से कठिन विषय आसान भाषा में समझा देते थे. चार्ट्स और एल्गोरिदम की मदद से म्यूजिक को डिकोड भी कर देते थे सुशांत.

धार्मिक किस्म के इंसान थे

सुशांत सिंह भगवान महादेव के अनन्य भक्त थे. इस बात की तस्दीक उनके द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किए गए फोटोज करता है. यदि आप सुशांत सिंह के सोशल मीडिया अकाउंट पर विजिट करेंगे तो उनके प्रोफाइल में आपको भगवान शिव और देवी शक्ति यानी मां भगवती की तस्वीरें मिल जाएंगी. आपको बता दें कि सुशांत सिंह एक साल पहले ननिहाल, खगड़िया गए थे. वहां उन्‍होंने भगवती स्थान में अपना मुंडन संस्कार कराया था.

विज्ञान में थी गहरी रुचि

सुशांत सिंह अंतरिक्ष विज्ञान में गहरी अभिरुचि रखते थे. क्वांटम फिजिक्स उनका पसंदीदा सब्जेक्ट था. वे ब्रह्मांड के अनसुलझे रहस्यों को समझना चाहते थे. अंतरिक्ष के तारों को देखने के लिए उन्होंने LX-600 नाम का एडवांस टेलीस्कोप खरीदा था. ब्रह्माण्ड की ओर ये उनका जुनून ही था जिसके लिए उन्होंने चांद पर जमीन भी खरीदी थी. उन्होंने इंटरनेशनल लूनर लैंड्स रजिस्ट्री के जरिए अपनी ये ख्वाहिश पूरी की थी.

चांद पर खरीदी जमीन को वे अपनी घर से 55 लाख के बायनोकुलर से देखा करते थे. आपको बता दें कि वे ऐसा करने वाले बॉलीवुड के पहले एक्टर थे. सुशांत का ये प्लॉट ‘सी ऑफ मसकोवी’ में है. उन्होंने विज्ञान के क्षेत्र में विश्व की सर्वोच्च संस्था एस्ट्रोफिजिक्स की सदस्यता भी ली थी.

Discus