Image Source: Indian Railway, 'ट्रेन मॉडल' के साथ अद्वैत कृष्णाenter image description here [Image Source: Ministry of Railways]

केरल स्थित त्रिशूर के निवासी अद्वैत कृष्णा ने अखबार के पन्नों की मदद से ट्रेन का मॉडल बनाया है. खास बात यह है कि अद्वैत ने कागज और गोंद की मदद से इस मॉडल को सिर्फ तीन दिनों में तैयार किया है. अद्वैत ने इसे बनाने के लिए अखबारों की 33 और ए 4 साइज के 10 पेपर शीट्स का इस्तेमाल किया है.

अद्वैत की क्रिएटिविटी ने फिर से इस बात को साबित कर दिया है कि कला किसी उम्र की मोहताज नहीं होती. महज 12 साल के इस बच्चे की अद्भुत कलाकारी को देखकर हर कोई हैरत में पड़ जाता है. आख़िर लोग आश्चर्य करें भी क्यों नहीं खेलने-कूदने की उम्र में अद्वैत ने अद्भुत कारनामा जो कर दिखाया है.

आपको बता दें कि अद्वैत सातवीं क्लास के स्टूडेंट है. वो अभी 12 साल का है, लेकिन इतनी छोटी उम्र में उसने बड़ी कलाकारी को अंजाम दिया है. आज वो अपनी काबिलियत और हुनर की बदौलत देशभर में वाहवाही बटोर रहा है.

ट्रेन का ये मॉडल देखने में काफी खूबसूरत लग रहा है. रेलवे अद्वैत की प्रतिभा से काफी प्रभावित हुआ और सोशल मीडिया पर अद्वैत के मॉडल की फोटो और वीडियो भी शेयर की है.

मॉडल की तारीफ में रेलवे न कहा कि यह हूबहू ट्रेन जैसा ही दिखता है. रेलवे ने ट्वीट में लिखा- " त्रिशूर के रहने वाले 12 साल के अद्वैत कृष्णा की ट्रेन में काफी दिलचस्पी है. उन्होंने अपनी रचनात्मकता दिखाते हुए पुराने अखबार से ट्रेन का मॉडल तैयार किया है. हूबहू ट्रेन के जैसा दिखने वाला इनका मॉडल बस तीन दिन में तैयार किया गया है."

रेल मंत्रालय ने फेसबुक पर अद्वैत और उनके द्वारा बनाए गए मॉडल की फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'केरल के त्रिशूर में रहने वाले 12 साल के मास्टर अद्वैत कृष्णा को रेलगाड़ियों के प्रति बेहद जिज्ञासा है. वो इतने क्रिएटिव भी हैं कि उन्होंने तीन दिन में न्यूजपेपर के पन्नों से एक बेहतरीन मॉडल तैयार किया है.

'मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे ने अद्वैत का एक वीडियो भी शेयर किया है, जो लोगों को ख़ूब पसंद आ रहा हैं. लोग इस यूनिक टैलेंट की जमकर तारीफ कर रहे हैं. आप भी देखिए बच्चे की इस शानदार क्रिएटिविटी को .. .. !

Discus