enter image description here

सुशांत की असमय मौत से बॉलीवुड का स्याह चेहरा उजागर हो चुका है. महज 34 साल की उम्र में सुशांत का ऐसे चले जाना लोगों को बहुत खला. सुशांत के जाने का गम आज भी लोगों का सता रहा है. गौरतलब है कि सुशांत की जान बॉलीवुड में नेपोटिज्म की वजह से गई, इसलिए बॉलीवुड में इसे सपोर्ट करने वाले फिल्म मेकर्स व स्टार किड्स की फिल्मों का लोग बायकॉट कर रहे हैं. यही वजह है कि लोग महेश भट्ट की फिल्म 'सड़क 2' को बायकॉट किया हैं.

आमतौर पर जब किसी फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ होता है, तो उसके बाद ट्रेलर के व्यूज़ और लाइक्स पर ज्यादा बातचीत की जाती है, लेकिन 'सड़क 2' के ट्रेलर के डिसलाइक के बारे में ज्यादा चर्चा हो रही है. फिल्म का ट्रेलर बुधवार 12 अगस्त को लॉन्च हुआ, तब से अब तक अब तक इस ट्रेलर को 9.2 मिलियन यानी 90 लाखसे ज्यादा डिसलाइक मिल चुके हैं. इस ट्रेलर को इतनी बार डिसलाइक किया गया है कि ये ट्रेलर यूट्यूब पर अब दुनिया के सबसे ज़्यादा नापसंद किए गए वीडियोज़ में से एक बन गया है.

enter image description here

बाक़ायदा सोशल मीडिया पर मुहीम चलाकर डिसलाइक किया जा रहा है. इस फिल्म से 21 साल बाद इंडस्ट्री में अपने निर्देशन का कमाल दिखाने आए महेश भट्ट से सुशांत के फैंस ने बदला लेने का यूनिक तरीका अपनाया हैं. गौरतलब है कि महेश भट्ट नेपोटिज्म को बढ़ावा देने वाले ग्रुप के हिस्सा माने जाते हैं.

enter image description here

महेश भट्ट को सुशांत केस में पूछताछ के लिए भी बुलाया गया था. उनकी और सुशांत की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती की भी एकसाथ कई तस्वीरें सामने आई थीं जिसपर लोगों ने सवाल खड़े किये थे. वहीं रिया की कॉल डिटेल्‍स के खुलासा होने के बाद, वो कही न कही शक के दायरे में हैं. रिया ने 8 जून से लेकर 13 जून तक फिल्म मेकर महेश भट्ट को कई बार कॉल की थीं.

वहीं फिल्म की बात करें तो 'सड़क 2' साल 1991 में आई फिल्म 'सड़क' का सीक्वल है जिसमें पूजा भट्ट के साथ संजय दत्त लीड रोल में नजर आए थे. 'सड़क 2' में आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर के साथ संजय और पूजा भी दिखाई देंगे. महेश भट्ट ने फिल्म को प्रोड्यूस करने के साथ इसका निर्देशन भी किया है.

बहरहाल, सुशांत के चाहने वालों का मानना है कि बॉलीवुड में फैले नेपोटिज्म और कैम्प-बाजी की वजह से सुशांत की मौत हुई. उसी समय से लोग सोशल मीडिया के जरिए बॉलीवुड की मूवी माफिया गैंग का विरोध कर रहे हैं और उनकी फिल्में न देखने की अपील कर रहे हैं. फिल्म को लेकर पढ़ें लोगों के रियक्शन:

enter image description here

enter image description here

enter image description here

enter image description here

enter image description here

Discus