बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर सियासी दलों के स्लोगन वाले टीशर्ट बेचे जा रहे हैं. इस कड़ी में राष्ट्रीय जनता दल(राजद) की टैग वाली टीशर्ट 'तेज रफ्तार तेजस्वी सरकार' का लोगो के बिक्री की बात सामने आई है. दरअसल, चुनावी के समय इस सियासी दल मतदाताओं को लुभाने और उन तक अपनी पहुंच बनाने के लिए प्रचार-प्रसार के तरीके के रूप में ऐसी नुस्खों की आजमाइस करती रहती हैं.


आपको बता दें कि इसी साल फरवरी महीने में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने तेजस्वी यादव के पक्ष में 'तेज रफ्तार, तेजस्वी सरकार' नारे का पोस्टर जारी किया था. 

फिर बाद में तेजप्रताप ने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव का साथ देते हुए इस नाम का टीशर्ट लॉन्च किया. वो पटना के लालजी मार्केट भी पहुंचे और दुकान में जाकर उन्होंने टीशर्ट देखा और लोगों के बीच सैंकड़ों टीशर्ट बांटकर तेजस्वी यादव के मुहिम में सामिल होने की अपील की. गौरतलब है कि बिहार में 17वीं विधानसभा के लिए इस साल के अक्टूबर-नवंबर में चुनाव होने हैं. वहीं 29 नवंबर को 16वीं विधानसभा का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा. राजद ने इसके लिए मुख्यमंत्री पद के लिए तेजस्वी यादव के नाम घोषणा कर दी है.


Discus