बिहार में विधानसभा चुनाव आयोग की तारीखों के ऐलान को लेकर चुनाव आयोग अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है. आपको बता दें कि पिछले हफ्ते आयोग की टीम ने बिहार का दौरा किया था. 14 सितंबर को पटना पहुंचे इस टीम में उपनिर्वाचन आयुक्त सुदीप जैन और चंद्रभूषण कुमार शामिल थे. दो दिवसीय दौरे के बाद यह टीम दिल्ली लौट आई और उसने अपनी रिपोर्ट चुनाव आयोग को सौंप दी.

अब मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा कुद दो-तीन दिनों में बिहार का दौरा करके चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकती है. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि चुनाव अक्टूबर और नवंबर के बीच कराए जा सकते हैं. पर, चुनाव आयोग के सामने कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामले के दौर में चुनाव कराना बड़ी चुनौती है. आपको बता दें कि 29 नवंबर को 16वीं विधानसभा का कार्यकाल समाप्त हो रहा है.


Discus