बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए चुनाव आयोग का दो सदस्यीय दल 14 सितंबर को पटना पहुंची. इस टीम में उपनिर्वाचन आयुक्त सुदीप जैन और उपनिर्वाचन आयुक्त चंद्रभूषण कुमार शामिल है. एक टीम ने पटना, नालंदा, भोजपुरी, बक्सर, सिवान, सारण और गोपालगंज जिलों की तैयारियों का जायजा लिया. वहीं दूसरी टीम ने मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, वैशाली, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सहरसा, सुपौल और मधेपुरा जिले की चुनाव तैयारियों की समीक्षा करने मुजफ्फरपुर गई. फिर उसके बाद मंगलवार को भागलपुर और गया जोन की बैठक होगी.

टीम दो दिनों में बिहार के सभी जिलों के डीएम-एसपी से मुलाकात कर संबंधित जिलों में चुनाव की तैयारियों का हाल जानेगी और इस बारे में मुख्य निर्वाचन आयोग को अवगत करेगी. आयोग की टीम का यह पहला दौरा है. चुनाव की तैयारी की समीक्षा के बाद आयोग अक्टूबर के पहले हफ्ते में चुनाव की तिथियों का ऐलान कर सकता है. आपको बता दें कि 29 नवंबर को 16वीं विधानसभा का कार्यकाल समाप्त हो रहा है.


Discus