पप्पू यादव के पार्टी जन अधिकार पार्टी (जाप) को चुनाव आयोग ने नया सिंबल कैंची अलॉट किया है. आपको बता दें कि पहले जाप का चुनाव चिन्ह हॉकी बॉल था. चुवान चिन्ह बदले जाने पर पप्पू यादव ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए कहा है कि साजिश के तहत बीजेपी के इशारे पर उनका चुनाव चिह्न बदला गया है. आगे उन्होंने कहा कि हॉकी बॉल चुनाव चिन्ह सबके जेहन में था, अब हम इस नए चुनाव चिन्ह 'कैंची' से बेईमानों की कटाई-छटाई कर, युवाओं की उम्मीद का नया बिहार बनाएंगे. यह बिहार के बदलाव का चुनाव चिन्ह साबित होगा.


इसके साथ ही पप्पू यादव ने केंद्र व राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कर्मियों के वेतन और पेंशन देने के लिए बिहार सरकार के पास पैसे नहीं हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले बिहार की जीएसटी के 1 लाख 60 हजार रुपये दे लेकिन इस पर वो चुप है. वहीं चुनावी मौसम में पीएम मोदी की ओर से हो रहे योजनाओं की बौछार पर वो बोले चुनाव के पहले इस तरह का दिखावा मोदी को बंद करना चाहिए.

पप्पू यादव ने किसी दलित चेहरे को मुख्यमंत्री बनाने की बात करते हुए सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा और नीतीश के दलित प्रेम को छलावा करार दिया. इसके साथ ही बिहार से बीजेपी और जेडीयू को सत्ता से बेदखल करने के लिए महागठबंधन के कुनबे और मजबूत करने की बात भी कही. इसके लिए लोजपा को महागठबंधन में लाने की सलाह भी दे डाली. 


Discus