सीएम नीतीश कुमार ने पीएम मोदी को बिहार में 14 हजार करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन करने के लिए आभार जताया. नीतीश ने कहा कि केंद्र सरकार बिहार के विकास में काफी मदद कर रही है. उन्होंने आगे कहा कि बिहार की सरकार ने राज्य की प्रगति के लिए हर क्षेत्र में काम किये हैं. पर्यावरण संरक्षण को लेकर बड़े स्तर पर पौधारोपण किया गया है. कोरोना काल में हमारी सरकार ने जनता के हित में कई बड़े निर्णय लिये और उसे पूरा किया है.



वहीं तेजस्वी यादव द्वारा लगातार सरकार के काम-काज और खुद पर हो रहे हमले को लेकर भी करारा जवाब दिया. नीतीश ने बगैर तेजस्वी का नाम लिये कहा कि कुछ लोग अनाप-सनाप बोलता रहता है, उसका कोई इंपैक्ट नहीं होने वाला है. जनता सब देख रही है कि, यहां क्या काम हो रहे हैं. बिहार की आम जनता सरकार के काम से काफी खुश है. जनता समझदार है. लोगों को पूरा भरोसा है कि बिहार का भविष्य उज्जवल होगा.

Discus