Nitish Kumar Narendra Modi and Chirag Paswan 

एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर सुलह की सारी कोशिश नाकाम होती नज़र आ रही है. इस बात की अंदाजा लोक जनश्क्ति पार्टी(लोजपा) के इस पोस्टर वार से समझा जा सकता है. चिराग पासवान ने सोशल मीडिया पर पोस्टर जारी किया है, जिसमें लिखा है- 'मोदी से कोई बैर नहीं, नीतीश तेरी खैर नहीं'. एनडीए की ओर से नेतृत्व संभाल रहे जनता दल यूनाइटेड(जेडयू) के सुप्रिमो नीतीश कुमार ने लोजपा को जो सीट ऑफर की, वो उसे ठुकरा चुकी है.

मेल-मिलाप के सारे प्रयास फेल होने के बाद जेडयू-लोजपा के इस पोस्टर वार में लिखे स्लोगन राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 की यादें दिला रहा है, जब एक नारा सामने आया था- 'मोदी से बैर नहीं, वसुंधरा तेरी खैर नहीं'. इस नारे से साफ समझा जा सकता है कि लोजपा की नाराजगी जेडीयू से है, भाजपा से उनकी कोई नाराजगी नहीं है. पोस्टर में सांकेतिक रूप से बखूबी इस बात को दर्शाया गया है कि नीतीश के लिए कुर्सी पहली प्राथमिकता है. वहीं लोजपा एवं भाजपा के लिए पहली प्राथमिकता बिहार है. पोस्‍टर में चिराग पासवान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़े नजर आ रहे हैं.

गौरतलब है कि बार-बार लोजपा के 143 सीटों पर लड़ने की बात सामने आ रही है. मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के काम पर भी चिराग सवाल उठाते रहे हैं और भाजपा को ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने की नसीहत भी दी है. लोजपा ये भी चाहती है कि पीएम मोदी के फेस पर बिहार विधान सभा चुनाव लड़ा जाए. लोजपा के प्रवक्‍ता अशरफ अंसारी ने यहां तक कह दिया कि नीतीश का सात निश्‍चय भ्रष्टाचार का पिटारा है. उन्होंने यह भी कहा कि सात निश्‍चय का कोई भी काम पूरा नहीं हुआ. भुगतान भी नहीं हुआ है. बिहार में अगली सरकार लोजपा के बिहार फर्स्‍ट, बिहारी फर्स्‍ट विजन डॉक्‍यूमेंट को लागू करेगी. 


Discus