लोजपा और जदयू के बीच चल रही तनातनी अब पीएम नरेंद्र मोदी की दहलीज तक पहुंच गई है. लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने पीएम मोदी को बिहार के राजनीतिक हालात को लेकर एक चिट्टी लिखी है. लोजपा 16 सितंबर को पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई है. इस बैठक में बिहार चुनाव की रणनीति को अंतिम रूप दिया जाएगा.

अभी दो दिन पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार दौरे पर आए थे और बयान दिया था कि एनडीए में सब कुछ ठीक चल रहा है. नड्डा ने ये तस्वीर भी साफ कर दी थी कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही एनडीए चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि बिहार की बदलती तस्वीर देखकर मुझे पूरा विश्वास है कि चुनाव के मैदान में NDA का गठबंधन नीतीश जी के नेतृत्व में भाजपा और लोक जन शक्ति पार्टी सभी मिलकर चुनाव लड़ेंगे और नीतीश जी के नेतृत्व में विजयश्री हासिल करेंगे.

वहीं भाजपा की ओर से बिहार विधानसभा चुनाव में प्रभारी बनाए गए महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने भी कहा है कि एनडीए एकजुट है. जो भी मसला है, मिल-बैठकर सुलझा लिया जाएगा. लेकिन चिराग की ओर से पीएम मोदी को आज लिखी गई चिट्ठी से ये साबित हो गया है कि एनडीए में सब कुछ ऑल इज वेल नहीं है.

Discus