विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में सौगात की बहार जारी है. इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार को 14,258 करोड़ रुपये की सौगात दिया. बिहार में इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास और डिजिटल कनेक्टिविटी के लिए पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 9 हाइवे प्रोजेक्ट के साथ बिहार के करीब 46 हजार गांवों को ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क से जोड़ने के लिए घर तक फाइबर योजना का उद्घाटन किया.

इन योजनाओं में तीन महासेतु समेत कई सड़कें और फोर लेन रोड शामिल हैं. इसके अलावा 4 सड़कों की भी सौगात बिहार को मिलेगी, जिसमें आरा-मोहनिया, रजौली-बख्तियारपुर, नरेनपुर-पूर्णिया और कन्हौली-रामनगर शामिल हैं. वहीं इस मौके पर कृषि बिल को लेकर मचे बवाल पर भी अपनी बात रखीं. 

पीएम मोदी ने कहा कि इस बिल से किसानों को नई आजादी मिली है. अब वे जहां चाहें अपने फसल बेच सकते हैं. मैं एक बात स्पष्ट कर दूं कि नए किसान कानूनों से न तो कृषि मंडियां खत्म होंगी और न ही एमएसपी पर कोई प्रभाव पड़ेगा. जो लोग एमएसपी को लेकर झूठ फैला रहे हैं, उससे किसान भाईयों को सावधान रहने की जरूरत हैं.

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने बीते 12 दिनों में बिहार में रेल, इंफ्रास्ट्रक्चर, पुल, पीने का पानी और सिंचाई से संबंधित कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया है. हालांकि पीएम मोदी के ये कार्यक्रम सरकारी हैं, लेकिन इन्‍हें आगामी विधानसभा चुनाव से जोड़ कर देखा जा रहा है.

ऐसा जोड़ना लाजिमी भी है क्योंकि चुनावी सीजन में इन योजनाओं की सौगात दी जा रही हैं. वहीं हमने लोगों से इन योजनाओं को लेकर उनके राय को जानने की कोशिश की तो मिलाजुला रियक्शन सुनने को मिला. कुछ लोगों का कहा कि जब भी चुनाव नजदीक आते है ऐसी योजनाओं की भरमार हो जाती हैं. 


Discus