बिहार में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. सभी सियासी पार्टियां जोर-शोर से चुनावी तैयारियों में लग गए हैं. वहीं इसबार भाजपा 'आत्मनिर्भर बिहार' का नारा लेकर चुनाव मैदान में उतरेंगी. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने पटना से आत्मनिर्भर बिहार अभियान की घोषणा की. इस मौके पर उन्होंने कहा, "देश की प्रगति में बिहार का अहम योगदान रहा है और एनडीए की सरकार इसे विकास के मार्ग पर और आगे ले जाने को कृत संकल्पित है."

साथ ही नड्डा ने ये तस्वीर भी साफ कर दी कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही एनडीए चुनाव लड़ेगी. 

नड्डा ने आत्मनिर्भर बिहार 2020 पोर्टल को लांच किया और प्रदेश कार्यालय से आत्मनिर्भर रथ रवाना भी किया है. नड्डा ने झंडी दिखाकर सभी जिलों के लिए रथ को रवाना किया है. यह रथ जिलों में जाकर आत्मनिर्भर बिहार बनाने का अभियान चलाएगी और फीडबैक लेगी. बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने नया नारा दिया है. ‘जन-जन की पुकार, आत्मनिर्भर बिहार’


कोविड-19 संक्रमण के खतरे की वजह से इस बार बड़ी सभाएं करना संभव नहीं है. इस स्थिति को ध्यान रखते हुए पार्टी ने ऐसी रथ की इंतजाम की है जो मंच जैसी है. इस रथ का इस्तेमाल करते हुए पार्टी के नेता गांव-गांव जाकर सभा करेंगे और वोट मांगेंगे. रथ पर लगे पोस्टर के उपरी हिस्से में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की तस्वीर है. पोस्टर के निचले हिस्से में बिहार बीजेपी के नेताओं को जगह दिया गया है. यहां प्रेम कुमार, नंदकिशोर यादव, मंगल पांडेय, नित्यानंद राय, संजय जायसवाल और सुशील मोदी की फोटो है.

जेपी नड्डा ने बिहार आत्मनिर्भर कैसे बनेगा, इसको लेकर भी अपनी बात रखी. साथ ही नड्डा पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा 20 लाख करोड़ के आत्मनिर्भर पैकेज का जिक्र किया और आश्वस्त किया कि पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के सहयोग से बिहार आत्मनिर्भरता की राह पर आगे बढ़ेगा.


Discus