कैमूर जिले की सबसे बड़ी विधानसभा सीट 'चैनपुर' में मुकाबला त्रिकोणिय हो गया. महागठबंधन भी चुनावी मैदान में है, लेकिन वो लड़ाई में पिछलती नज़र आ रही है. उत्तर प्रदेश की सीमा से सीट इस पर बहुजन समाजवादी पार्टी(बसपा) का भी खूब बोलबाला है. और मुख्य लड़ाई भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) और बसपा के बीच है. पर, निर्दलीय उम्मीदवार नीरज पाण्डेय के चुनावी दंगल में उतर जाने से यहां की लड़ाई काफी रोमांचक हो गई है. गौरतलब है कि यहां पिछले विधानसभा चुनाव 2015 में भी भाजपा को बसपा की ओर से जोरदार टक्कर मिली थी. जिसमें भाजपा प्रत्याशी की जीत महज करीब 600 वोट से हो पाई थी. लोगों का रूझान जहां बसपा की ओर हैं. लोगों में वर्तमान विधायक व खनन मंत्री बृज किशोर बिंद के खिलाफ बहुत आक्रोश हैं. वहीं इस क्षेत्र की जनता विकल्प के रूप में निर्दलीय प्रत्याशी नीरज पाण्डेय को भी मजबूत दावेदार बता रहे है. लोगों का कहना हैं नीरज जी हमारे सुख-दुख में सबसे आगे खड़े दखाई देते है और सहयोग के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. अब देखना ये हैं कि बिहार विधानसभा के इस रण में जनता अपने वोट द्वारा किसकी जीत सुनिश्चित करती हैं.  



Discus