दुनिया के विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार क्रिस गेल इस बार आईपीएल में एक बड़ा कीर्तिमान बना सकते है. अगर वे इस कारनामे को करने में सफल हो जाते है तो वो दुनिया के ऐसे पहले बल्लेबाज बन जाएंगे जो इस उपलब्धि को प्राप्त किया हो! दरअसल, गेल टी20 फॉर्मैट में अब तक टोटल 978 छक्के लगा चुके हैं. यदि वे आईपीएल के 13वें सीजन में 22 छक्के और लगा लेते हैं, तो उनके नाम 1000 छक्के दर्ज हो जाएंगे. 

Image Credit: www.moneycontrol.com

गेल आईपीएल के 11 सीजन में खेल चुके हैं और इनमें से 6 मौकों पर उन्होंने 22 से अधिक छक्के लगाए हैं. किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से गेल ने पिछले सीजन में 34 छक्के और 2018 में 27 छक्के जड़े थे. गेल ने 2013 में आरसीबी की तरफ से पुणे वारियर्स के खिलाफ नॉटआउट 175 रन की अपनी रिकार्ड पारी के दौरान 17 छक्के लगाए थे, जो आईपीएल का रिकॉर्ड है. टी20 के किसी एक मैच में सबसे ज्यादा 18 छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी गेल के नाम पर है लेकिन उन्होंने यह कारनामा 2017 में बांग्लादेश प्रीमियर लीग में किया था. 

आपको बता दें कि आईपीएल में भी सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड गेल के नाम ही दर्ज है. गेल आईपीएल में 326 छक्के लगा चुके हैं. क्रिकेट का फॉर्मैट चाहे जो भी हो गेल अपने धुआंधार अंदाज़ में बैटिंग करने के लिए जाने जाते हैं. खासकर, टी20 के तो उन्हें सरताज कहा जा सकता है. टी20 में कई ऐसे रीकॉर्ड है जो गेल ने बनाए है जिसे तोड़ना आसान नहीं है. टी20 में 10 हजार रन बनाने वाले दुनिया के वे पहले बल्लेबाज है. यही नहीं टी20 में सबसे ज्यादा रन 13,296, सबसे ज्यादा शतक 22, सबसे ज्यादा हाफसेंचुरी 82, सबसे तेज सेंचुरी 30 गेंद में और एक पारी में बेस्ट स्कोर नॉटआउट 175 रन.

जब वे क्रीज पर होते है तो बाउंड्री छोटी पड़ने लगती है. गेल ने अपने बैटिंग से दुनिया भर के गेंदबाजों पर कहर ढाया है. उनकी बैटिंग क्षमता का अंदाजा आईपीएल के पहले सीजन में 1 ओवर में बनाए गए 37 रनों से लगा सकते हैं. आईपीएल में गेल किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे. गौरतलब है कि आईपीएल के 13वें सीजन का आगाज 19 सितंबर से युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) में होना तय है.   


Discus