अपने बेबाक बोल के लिए मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में काफी मुखर रही. वह कभी मूवी माफिया, नेपोटिज्म, महाराष्ट्र सरकार तो कभी मुंबई पुलिस पर ट्वीट्स के जरिए निशाना साधती नजर आई. एक ट्वीट में कंगना ने मुंबई की तुलना पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर यानी पीओके से कर दी. अपने पोस्ट एवं बयान के कारण कंगना विवादों में आ गई. खासकर, कंगना और शिवसेना नेता संजय राउत के बीच की तकरार इतनी बढ़ गई की मामला 'गाली-गलौज' तक जा पहुंची.

जब कंगना ने हाल ही में संजय राउत पर आरोप लगाया कि संजय ने उन्हें मुंबई वापस ना आने की धमकी दी. कंगना ने संजय को खुली चुनौती देते हुए घोषणा भी कर दी की कि वह 9 सितंबर को मुंबई आएगी. बढ़ते तकरार को देखते हुए कंगना के पिता ने मुंबई में उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई. इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उन्‍हें वाई श्रेणी की सुरक्षा व्‍यवस्‍था मुहैया करवा दी.

Image Credit: logicalbharat.com

आपको बता दें कि देश में वीआईपी लोगों की सुरक्षा पांच कैटेगरी के तहत प्रदान की जाती है. इसमें SPG, X, Y, Z और Z+ सुरक्षा शामिल है. खतरे के आधार वीआईपी सुरक्षा गृह मंत्रालय की ओर से मुहैया कराया जाता है. अलग अलग श्रेणी के हिसाब से इसमें जवानों की संख्‍या भी निर्धारित होती है. होम मिनिस्ट्री वक्त-वक्त पर उसकी समीक्षा भी करता है. फिर उसके मुताबिक सुरक्षा को घटाया या बढ़ाया जाता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंगना को जो वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली है वो किसे और किन परिस्थितियों में किसी व्यक्ति को दी जा सकती है.

क्या होती है Y श्रेणी की सुरक्षा?

वीआईपी सुरक्षा में चौथे स्थान पर Y श्रेणी की सुरक्षा आती है. ज्यादातर वीआईपी को केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से Y श्रेणी की ही सुरक्षा उपलब्ध कराई जाती है. इसमें कुल 11 जवान शामिल होते हैं, जिसमें एक या दो कमांडों, दो पीएसओ और शेष अर्धसैनिक बलों के जवान होते हैं. 


Discus