कोरोना वायरस से लोगों को कैसे निजात मिले इसको लेकर दुनिया भर में रिसर्च किए जा रहे है. आए दिन इससे जुड़े कोई ना कोई खुलासे भी होते रहते हैं. ऐसा ही एक खुलासा एम्‍स के सर्जरी विभाग के चेयरमैन डॉक्‍टर अनुराग श्रीवास्‍तव ने किया है और जो बताया वो बेहद चौंकाने वाला है. डॉक्‍टर अनुराग के मुताबिक पब्लिक प्लेस पर कोरोना वायरस झाड़ू के जरिए भी फैल सकता है. उनके अनुसार ऐसे में सार्वजनिक जगहों पर झाड़ू न लगाकर वैक्‍यूम क्‍लीनर का इस्‍तेमाल करना चाहिए.

डॉक्‍टर अनुराग के मुताबिक झाड़ू का यूज और खुले में कूड़े को रखने से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है. कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति के डाप्लेट्स से फैलता है. संक्रमित मरीज अगर कहीं छींकता या खांसता है तो उसके शरीर से निकलने वाले वायरस के डाप्लेट्स आसपास की सतह पर गिर जाता है.

चूंकि कोरोना वायरस किसी भी सतह पर तीन से पांच दिन तक जीवित रहता है. ऐसे में झाड़ू लगाने के दौरान पहले से ही जमीन के सतह पर मौजूद कोरोना वायरस के ये कण धूल-मिट्टी में फैल जाएंगे और उस दौरान वहां से गुजरने वाले व्यक्ति के शरीर में सांस के जरिये प्रवेश कर संक्रमित कर देंगा. 


Discus