File Photo: Dr Deepak Shokeen with bronze medalist Bajrang Punia

टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत ने 7 पदक हासिल किए. जो भारत की ओर से ओलंपिक इतिहास में सबसे ज्यादा पदक जीतने का रिकॉर्ड बना है. इस बार 1 गोल्ड, 2 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज भारत के नाम रहा. बता दें कि इससे पहले 2012 लंदन ओलंपिक में 6 पदक (2 सिल्वर, 4 ब्रॉन्ज) हासिल हुए थे. मैं डॉ. दीपक शौकीन इन सभी पदकवीरों को सलाम करता हूं.

गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा और कांस्य पदक जीतने वाले बंजरंग पुनिया समेत सभी एथलीट्स हमारे देश के हीरो हैं. खिलाड़ी और मेडल जीत सके और देश का नाम रौशन हो इसके लिए सरकार यह सुनिश्चित करें कि उन्हें हर संभव खेल सुविधाएं दी जाए. ओलंपिक दुनिया का सबसे बड़ा गेम्स इवेंट है. ये हमारे लिए बेहद गौरवपूर्ण क्षण है कि इन पदकवीरों ने दुनिया में देश का मान बढ़ाया हैं.

ओलंपिक पदकों के लिए अगर हम अपने खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं दे तो हमारा देश भी अमेरिका, चीन, रूस, ब्रिटेन, जापान जैसी रैकिंग हासिल करने में सफल होगा. गौरतलब है कि अमेरिका ने टोक्यो ओलंपिक में सर्वाधिक मेडल जीते हैं और वह 113 मेडल जीतने वाला इकलौता देश है. अमेरिका ने 39 स्वर्ण, 41 रजत और 33 कांस्य पदक जीते हैं. 

वहीं चीन को कुल 88 पदक हासिल किए और इसके साथ ही वो दूसरे स्थान पर है. टोक्यो ओलंपिक में तीसरे नंबर पर रूसी ओलंपिक समिति और चौथे नंबर पर ब्रिटेन है. रूस को कुल 71 पदक मिले हैं और ब्रिटेन को 65. मेज़बान जापान जापान ने 27 गोल्ड मेडल जीतने के साथ ही कुल 58 मेडल अपने नाम किए. स्वर्ण पदक के मामले में जापान तीसरे नंबर पर है. 

Discus