सुशांत सिंह राजपूत केस में सुप्रीम कोर्ट द्वारा सीबाआई को जांच की कमान सौंपने से न्याय मिलने की एक उम्मीद जगी है. सीबीआई को इस केस की कमान मिलने के बाद से हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. इसी कड़ी में ड्रग्स का सनसनीखेज खुलासा हुआ है. चूंकि मामला ड्रग्स से जुड़ी है, इसलिए इस केस में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की एंट्री हो चुकी है, जो ड्रग्स एंगल से सुशांत केस की तहकीकात करेंगी.

आपको बता दें कि मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो यानी नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने रिया चक्रवर्ती और दो अन्य लोगों के खिलाफ प्रतिबंधित मादक पदार्थ के कथित लेनदेन के सिलसिले में एक आपराधिक मामला दर्ज किया है. दरअसल, इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) से ड्रग एंगल की जांच करने के लिए चिट्टी लिखी थी.

तब इस मामले का संज्ञान लेते हुए नारकोटिक्स ब्यूरो ने बुधवार 26 अगस्त को रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज की. रिया एंड कंपनी पर सुशांत को ड्रग्स देने, खुद भी ड्रग्स लेने और डील करने का आरोप है. एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती, शोविक चक्रवर्ती, जया शाहा, श्रुति मोदी और गौरव आर्या के खिलाफ केस दर्ज किया है. इन चारों लोगों का जिक्र व्हाट्सएप चैट के दौरान हुआ था जो कि ड्रग्स को लेकर आपस में बातचीत कर रहे थे. इस बात का खुलासा रिया चक्रवर्ती के फोन से डिलीट चैट रिट्रीव के जरिए हुआ है.

अब एनसीबी की टीम जांच के सिलसिले में मुंबई जाएगी. इस मामले की जांच दिल्ली जोनल डायरेक्टर आईपीएस केपीएस मल्होत्रा की टीम करेगी. अभी तक इस में मुंबई पुलिस, बिहार पुलिस, ईडी, सीबीआई के बाद अब केस में एनसीबी भी शामिल हो गई है. अब तक किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंचा जा सका और मौत की गुत्थी लगातार उलझती जा रही है.

फिलहार इस केस में सरकार की तीन संस्थाएं जांच में जुटी हैं. ये तीनों संस्थाएं इस कोशिश में हैं कि सुशांत के मौत की हर कड़ी को जोड़कर सच सामने लाया जाए, जिससे गुनहगारों की पहचान हो सके और उसे सजा दी जा सके. 

Discus