बकरीद का त्योहार इस बार ऐसे समय पड़ रहा है जब पूरी दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही है. बदले परिदृश्य में त्योहार मनाने का अंदाज भी बदल गया है. इस बार बकरीद पर बकरे की जगह लोग 'बकरा केक' काटकर ईद मना रहे हैं और इसकी मांग भी काफी बढ़ गई है. लोग बकरा मंडी जाने के बजाए बकरे की तस्वीर वाले केक को खरीदने के लिए बेकरी की दुकान जा रहे हैं. केक पर बकरे का फोटो लगे हुए हैं और हैप्पी बकरीद लिखा है.
ऐसे वाकया देश के अलग-अलग हिस्से में देखने को मिल रहा है. खासतौर पर यूपी में अनूठे तरीके से ईद मनाकर लोग इको फ्रैंडली ईद का संदेश दे रहे हैं. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से संबद्ध मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने बकरीद के मौके पर बकरे के आकार वाले केक की कुर्बानी दी. संस्था से जुड़े लोगों का कहना है ति यह तरीका 'ईको-फ्रेंडली' है और मुस्लिम समुदाय के लोगों को इस बारे में जागरूक किए जाने की जरूरत है.
वहीं कुछ लोगों का कहना है कि कोरोना संकट और लोगों की आर्थिक बदहाली की वजह से ऐसा हो रहा है. ऐसे में जब रोजी-रोजगार ठप्प पड़ा हुआ है. कोरोना काल में बकरा खरीदना तो सपना हो गया है. इस वक्त खाना ही खा लिया जाए तो बहुत बड़ी बात है. इसीलिए परंपरा को निभाने के लिए बकरा केक खरीदकर काटा जाएगा. इसी तरीके को अपनाकर घर पर रहकर शांति और सादगी के साथ बकरीद का पर्व मनाया जा सकता है.