कमल रंजीत, ऋद्धि सिंह और मनोज पंडित स्टारर 'डिफरेंट' को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा हैं. ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म Phunflix पर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त, रविवार को सुबह 9 बजे रिलीज हुई इस मूवी को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है और यह नम्बर 1 पर ट्रेंड कर रहा है. फिल्म की कहानी दीप(कमल रंजित), दीपा(ऋद्धि सिंह) एवं आदम खान(मनोज पंडित) के इर्द-गिर्द घूमती है.
फिल्म मॉब लिंचिंग की घटना को दिखाया गया है. इस मामले पर हिंसक घटनाएं व सियासत होना समाज के लिए किसी अभिशाप से कम नहीं है. इसी मैसेज को ध्यान में रखकर फिल्म की कहानी बुनी गई है जो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. फिल्म की कहानी, स्क्रिनप्ले एवं डायरेक्शन पुलिन मित्रा ने किया है. वहीं फिल्म के सह निर्माता के रूप में दया शंकर गुप्ता जुड़े हुए है.
फिल्म की सक्सेस पार्टी का आयोजन अनिता पंडित की ओर से रखा गया था. बता दें कि अनिता पंडित दिग्गज एक्टर मनोज पंडित की वाइफ हैं. फिल्म में बतौर प्रोजेक्ट मैनेजर जुड़ी अनिता पंडित ने मूवी की कामयाबी को सेलेब्रेट करने के लिए गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर-15 स्थित 'दी श्यामा स्वीट्स' में एक पार्टी दी. इस जश्न का हिस्सा बने एक्टर मनोज पंडित व उनके करीबी शुभचितंक. देखें पार्टी की तस्वीरें.