आईपीएल में हमेशा से बल्लेबाजों का बोलबाला रहा है. अब तक आईपीएल के 12 सीजन हो चुके है और 13वें सीजन की तैयारी चल रही है. पहले सीजन से लेकर 12वें सीजन तक के दौरान बल्लेबाजों ने कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किए है. आइये इसी क्रम में नज़र डालते हैं आईपीएल के टॉप फाइव सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर पर:

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में नंबर एक की पोजीशन पर विराट कोहली का नाम दर्ज है. विराट ने 177 मैचों में 5412 रन बनाए हैं. इसमें 5 शतक और 36 अर्धशतक शामिल है. ये बात और है कि विराट की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर(आरसीबी) अभी तक आइपीएल खिताब नहीं जीत पाई है. लेकिन बतौर बल्लेबाज विराट काफी सफल रहे हैं. उनके आंकड़े जाहिर करते हैं कि रन बनाने के मामले में आईपीएल में वो कितने कन्सिस्टन्ट रहे हैं.

 

दूसरे नंबर पर है सुरेश रैना. इन्होंने 193 मैच खेलकर 5368 रन बनाए हैं. इसमें एक शतक और 38 अर्धशतक शामिल हैं. आईपीएल के पहले सीजन से ही रनों की बरसात करने वाले रैना इस टूर्नामेंट में 5000 से अधिक रन बनाने वाले दो बल्लेबाजों में से भी एक हैं. रैना ऐसे इकलौते बल्लेबाज हैं, जिन्होंने आईपीएल के अब तक के सभी सीजन यानी एक से लेकर 12वें तक हर बार 300 या उससे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज किया है.


तीसरे स्थान पर रोहित शर्मा है. रोहित ने 188 मैच खेलकर 4898 रन बनाए जिनमें एक शतक और 36 अर्धशतक शामिल हैं. बल्लेबाजी के साथ रोहित कप्तानी में भी हिट रहे हैं. रोहित की कप्तानी में मुंबई इंडियंस 4 बार आईपीएल खिताब जीतने वाली इकलौती टीम है. मुंबई ने 2013, 2015, 2017 और 2019 में IPL की ट्राफी पर कब्जा जमाई है. पिछली सीजन में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को फाइनल में 1 रन से पराजित करके खिताब अपने नाम किया था.


चौथे स्थान पर डेविड वॉर्नर है. वॉर्नर ने 126 मैच खेलकर 4706 रन बनाए हैं. इसमें 4 शतक और 44 अर्धशतक शामिल है. सनराइजर्ड हैदराबाद के लिए खेलने वाले वार्नर आईपीएल में कितने सफल बल्लेबाज हैं, ये उनके आंकड़े से साफ तौर पर देखा जा सकता हैं. वार्नर इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज हैं. ये आंकड़ा कुछ और हो सकता था यदि वे आईपीएल के 11वें सीजन यानी साल 2018 में बाहर नहीं हुए होते. गौरतलब है कि गेंद से छेड़छाड़ मामले में बैन की वजह से वॉर्नर को उस साल आइपीएल से बाहर कर दिया गया था. लेकिन अगले ही साल यानी 2019 में वॉर्नर ने धमाकेदार वापसी की और दिखा दिया कि वो किस स्तर के बल्लेबाज हैं.


पांचवें स्थान पर शिखर धवन है. धवन ने आईपीएल में अब तक खेले 159 मैचों में कुल 4,579 रन बनाए हैं. इसमें 35 अर्धशतक शामिल है. आईपीएल के पिछले सीजन यानी साल 2019 में उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की थी और 521 रन बनाए थे. पिछले साल वो इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर रहे थे.


Discus