चुनाव आयोग ने आज शुक्रवार, 25 सितंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिहार विधानसभा की तारीख की घोषणा कर दी. इसके साथ ही बिहार में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है. आज से प्रत्येक राजनीतिक दल और भावी उम्‍मीदवार इसके पालन के लिए बाध्‍य होंगे. आपको बता दें कि 29 नवंबर को 16वीं विधानसभा का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनिल अरोड़ा ने बिहार इलेक्शन को लेकर जो कुछ कहा, उसे 5 बिंदुओं के तहत आपको बता रहे है:-

1. विधानसभा चुनाव तीन चरणों में होगी. पहले चरण में 16 जिलों की 71 सीट, दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीट, जबकि, तीसरे चरण में 15 जिलों की 78 सीट पर वोटिंग होगी. वहीं चुवान का रिजल्ट 10 नवंबर को घोषित किया जाएगा. कोरोना संकट को देखते हुए एक घंटे ज्यादा का समय मतदान के लिए दिया जाएगा. अतिरिक्त समय नक्सली प्रभावित इलाकों पर लागू नहीं होगा.

2. कोरोना काल में यह दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव होगा. इसमें करीब 7.29 करोड़ मतदाता हिस्सा लेंगे. यह चुनाव नए सुरक्षा मानको के साथ होंगे जिसमें 6 लाख पीपीई किट, 46 लाख मास्क 6 लाख फेस शील्ड, 23 लाख ग्लब्स, 47 लाख हैंड सेनेटाइजर की व्यवस्था की जाएंगी.

3. कोविड-19 संकट को देखते हुए पोलिंग स्टेशन की संख्या और मैनपावर को बढ़ाया गया है. एक बूथ पर एक हजार ही वोटर्स होंगे. 80 साल की उम्र तक के लोग पोस्टल बैलेट से वोट डाल सकेंगे. वहीं कोरोना संक्रमित वोटर्स भी वोट डाल सकेंगे. उन्हें सबसे लास्ट में वोट डालने का मौका मिलेगा.

4. मतदान के पहले पोलिंग बूथ को सैनिटाइज किया जाएगा. बूथ पर वोटर्स को मास्क लगाना जरूरी होगा. हर वोटर्स वोट का थर्मल स्कैनिंग होगा. तापमान सामान्य होने पर ही वोट देने की इजाजत होगी. वोट देने से पहले वोटर्स अपने हाथों को सैनिटाइज करेंगे.

5. बड़े चुनाव प्रचार सिर्फ वर्चुअल माध्यम से ही होंगे. राजनीतिक दल के लोग घर-घर जाकर चुनाव प्रचार तो कर सकेंगे, लेकिन चुनाव प्रचार करने वाले लोगों पांच से ज्यादा नही होने चाहिए. इस बार ऑनलाइन भी भरे जाएंगे नामांकन पत्र.


Discus