मशहूर सिंगर एवं म्यूजिक डायरेक्टर एसपी बालासुब्रमण्यम शुक्रवार, 25 सितंबर को हमसे जुदा हो गए. 74 वर्षीय बालासुब्रमण्यम कोविड-19 संक्रमण से जूझ रहे थे. तमिलनाडु सरकार ने बालासुब्रमण्यम का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ करने का ऐलान किया है. 4 जून, 1946 को आंध्र प्रदेश के नेल्लौर में जन्में एसपी बालासुब्रमण्यम का पूरा नाम श्रीपति पंडितराध्युला बालासुब्रमण्यम है. 60 के दशक से गाते आ रहे एसपी बालासुब्रमण्यम 74 साल की उम्र तक सक्रिय बने रहे. 15 दिसंबर, 1966 में उन्होंने बतौर प्लेबैक सिंगर तेलुगू फिल्म श्री श्री श्री मर्यादा रामन्ना से डेब्यू किया था. हम उनके ज़िंदगी की 5 खास बातें आपके साथ शेयर कर रहे हैं. हमें उम्मीद हैं कि इन तथ्यों के जरिए आप इस महान शख्सियत के बारे में यूनिक जानकारी हासिल कर पाएंगे.
1. एस पी बालासुब्रमण्यम ने 16 भाषाओं में क़रीब 40 हजार गाने गाये हैं, जो गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है. एक ही दिन में वे 19 गानें रिकॉर्ड कर लेते थे. कन्नड़ भाषा में तो उन्होंने एक ही दिन में 21 गाने गाकर एक दिन में सबसे ज्यादा गाना गाने का रिकॉर्ड बना दिया था. पद्म श्री, पद्म भूषण सहित 6 बार नेशनल अवॉर्ड जीतने वाले और वो भी चार अलग अलग भाषाओं में परचम फहराने वाले वे अनूठे गायक थे.
2. मोहम्मद रफ़ी को अपना आदर्श मानने वाले बालासुब्रमण्यम यूं तो दक्षिण भारत के थे, लेकिन गाना गाने का भाव और प्रेरणा उन्हें हिंदी गानों से मिलीं.
3. शास्त्रीय संगीत और पश्चिमी संगीत को लेकर बनी 1980 की तेलुगु फ़िल्म शंकराभरणम से उन्हें बहुत शोहरत मिली और नेशनल अवॉर्ड भी. जबकि उन्होंने शास्त्रीय संगीत की शिक्षा भी नहीं ली थीं.
4. दक्षिण भारत में अपनी काबिलियत का लोहा मनवा चुके बालासुब्रमण्यम ने 1981 में पहली बार हिंदी में गाना गाया. फ़िल्म का नाम 'एक दूजे के लिए' है और गाने के बोल है 'तेरे मेरे बीच में कैसा है ये बंधन अंजाना'. उन्होंने यह गाना कमल हासन के लिए गाया था. इसके लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड भी मिला था.
5. सलमान ख़ान के शुरुआती फिल्मी सफर में बालासुब्रण्यम सलमान की आवाज़ बने और उनको सुपर स्टार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. 'मैंने प्यार किया' के गाने जैसे 'दिल दीवाना बिन सजना के माने न' के बीट पर आपका दिल भी जरूर दीवानगी के रंग में रंग गया होगा. 'कबूतर जा जा' के जरिए प्यार का संदेश भी महससू किया होगा, या फिर 'हम आपके हैं कौन' के गाने 'दीदी तेरा देवर दीवाना' में क्यूट दीवाने देवर के तेवर भी आपने देंखे होंगे. इन सब गानों को बालासुब्रमण्यम ने ही आवाज़ दी थीं.
भले ही वे हमसे रुखसत हो गए हो, परंतु अपनी गानों के जरिए हर संगीत प्रेमियों के दिलों में धड़कते रहेंगे. उनकी मौत पर देश के पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर फ़िल्मी जगत के दिग्गज हस्तियों ने शोक व्यक्त करते हुए अपनी भावनाएं ट्वीटर पर जाहिर की हैं.
पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा है- "एसपी बालासुब्रमण्यम की मौत से हमारी सांस्कृतिक दुनिया को बहुत नुक़सान हुआ है. देश के घर-घर में पहचाने जाने वाले एक ऐसा नाम, जिनकी मधुर आवाज़ और संगीत ने दशकों तक श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करके रखा. दुख की इस घड़ी में उनके परिवार और उनके चाहने वालों के साथ अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. ओम शांति."
बॉलीवुड एक्टर सलमान ख़ान ने ट्वीट में लिखा- "एसपी बालासुब्रमण्यम सर के बारे में सुनकर दिल टूट गया. संगीत की अपनी विरासत में आप हमेशा याद किए जाएंगे. आपके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं."