भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर(S Jaishankar) ने दुशांबे, तजाकिस्तान में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक से इतर चीन के अपने समकक्ष वांग यी(Wang Yi) से मुलाकात की. तकरीबन एक घंटे की इस बातचीत में दोनों नेताओं के बीच लद्दाख में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल(LAC) पर जारी तनाव को लेकर चर्चा हुई. इसकी जानकारी खुद विदेश मंत्री जयशंकर ने ट्वीट कर दी.
जयशंकर ने ट्वीट में लिखा है, "दुशांबे एससीओ विदेश मंत्रियों की बैठक के मौके पर स्टेट काउंसलर और चीन के एफएम वांग यी के साथ एक घंटे की द्विपक्षीय बैठक समाप्त हुई. चर्चा पश्चिमी क्षेत्र में एलएसी के साथ लगे मुद्दों पर केंद्रित थी."
विदेश मंत्री ने अपने चीनी समकक्ष के साथ हाथ मिलाते हुए उनकी एक तस्वीर के साथ ट्वीट किया, "इस बात पर प्रकाश डाला गया कि यथास्थिति में एकतरफा बदलाव स्वीकार्य नहीं है. हमारे संबंधों के विकास के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति और शांति की पूर्ण बहाली और रखरखाव आवश्यक है. वरिष्ठ सैन्य कमांडरों की जल्द बैठक बुलाने पर सहमति बनी."
जयशंकर ने जोर देकर कहा कि यह दोनों देशों के लिए फायदेमंद है कि लद्दाख में LAC के साथ बाकी मुद्दों के जल्द समाधान के लिए काम किया जाए. साथ ही द्विपक्षीय समझौतों और प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन हो. अभी भी दोनों देशों में सीमा विवाद सुलझे नहीं हैं. लद्दाख में हॉट स्प्रिंग्स, गोगरा और डेपसांग जैसे क्षेत्र में तनाव बरकरार है. बता दें कि भारत और चीने के बीच लद्दाख में पिछली साल मई से तनाव चल रहा है. इसी दौरान गलवान में भारत और चीनी सेना के बीच हिसंक झड़प हुई, जिसमें 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे. उधर, चीन के भी 40 से ज्यादा सैनिक मारे गए. परंतु चीन ने कभी भी उसकी सही संख्या नहीं बताई.