enter image description here

हर साल पूरे दुनिया में 29 जुलाई को वर्ल्ड टाइगर डे मनाया जाता है. वहीं, 'सेव द टाइगर' जैसे राष्ट्रीय अभियानों की बदौलत देश में बाघों की संख्या में वृद्धि हुई है. विश्व में बाघों की लगभग 70 फीसदी आबादी भारत में रहती है. जहां पूरी दुनिया में केवल 3900 बाघ ही बचे हैं. उसमें से 2967 बाघ हमारे देश में हैं. उत्तराखंड की जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में सबसे ज्यादा 231 बाघ हैं.

बाघ दिवस के अवसर पर मैं बाघों से जुड़े अमेजिंग फैक्ट्स को साझा कर रहा हूं जो वाकई बेहद मजेदार है!

  1. बाघ बिल्ली प्रजाति का सबसे बड़ा जानवर है.

  2. बाघ का वैज्ञानिक नाम पंथेरा टिगरिस (Panthera Tigris) है.

  3. पूरी दुनिया में बाघों की 9 उपजातियां होती हैं. लेकिन वर्तमान में छह उपजातियां ही अस्तित्व में है, बाकी तीन विलुप्त हो चुके हैं.

  4. बंगाल टाइगर, अमूर टाइगर, साउथ चाइना टाइगर, सुमात्रन टाइगर, इंडोनिश टाइगर और मलायन टाइगर अस्तित्व में हैं.

  5. बंगाल टाइगर को भारत का राष्ट्रीय पशु का दर्जा प्राप्त है.

  6. कैस्पियन, जावन और बाली टाइगर्स नाम की बाघों की तीन उपजातियां पूरी तरह से अब लुप्त हो चुकी हैं.

  7. साइबेरियन टाइगर सबसे बड़ा जबकि सुमात्रन बाघ सबसे छोटा होता है.

  8. बाघ 13 फिट तक लम्बा और 300 किलो तक का हो सकता है.

  9. बाघ 18 हर्ट्ज तक की आवाज़ निकाल सकता है.

  10. बाघ की दहाड़ 3 किलोमीटर दूर से भी सुनी जा सकती हैं.

  11. बाघ 65 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से दौड़ सकता हैं.

  12. बाघ 12 फिट उंची छलांग और 30 फिट लम्बी छलांग लगा सकता है.

  13. एक वयस्क बाघ एक दिन में 40 किलोग्राम मांस तक खा सकता है.

  14. बाघ अच्छा तैराक भी होता है और ये लगातार 6 किलोमीटर तक तैर सकता हैं. इसलिए पानी में जाकर अठखेलिया करता रहता है.

  15. बाघ का पसंदीदा खाना जंगली भेंस और हीरण है. ये शिकार ढूंढने के लिए ज्यादा तर रात में ही निकलते हैं क्योंकी इनकी अंधेरे में देखने की शक्ती इंसानो से 6 गुणा अच्छी होती है और ये हमेशा गर्दन पर ही वार करते हैं.

  16. मादा बाघ जिसे बाघिन कहते है, ये लगभग साढ़े तीन महीने तक गर्भ-धारण करने के बाद 3-4 बच्चे को जन्म देती है. बाघ के बच्चे शावक कहलाते हैं. ये जन्म के समय अंधे होते हैं.

  17. बाघ ज्यादातर अकेले रहना पसंद करता है और केवल प्रजननकाल के दौरान ही बाघ और बाघिन साथ आते हैं. बाघिनी ही अपने बच्चों को देखभाल करती है और उनको शिकार करना सिखती है, लेकिन ढाई साल के बाद बच्चे अपनी मां से अलग होकर स्वतंत्र रहने लगते हैं.

  18. बाघ के पंजे, पैर, दांत और जबड़े एक साथ काम करते हैं.

  19. बाघों की पीछे वाली टांगें आगे वाली टांगों से लम्बी होती हैं. इससे बाघों को तेज दौड़ने, कूदने और शिकार करने में मदद मिलती है.

  20. वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फेडरेशन के मुताबिक एक बाघ अधिकतम 26 साल तक की उम्र तक जिंदा रह सकता है.

enter image description here

Discus