इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) के 13वें सीजन आज 19 सितम्बर से शुरू हो रहा है. ओपनिंग मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाना है. यह मैच अबू धाबी के शेख़ ज़ाएद स्टेडियम में शाम 7 बजके 30 मिनट पर शुरू होगी. आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस पिछले सीजन की विजेता टीम है और सीएसके पिछले साल उप-विजेता रहा था. इसी कारण से दोनों टीमों के बीच ओपनिंग मैच खेला जा रहा है.

इस मैच में सुरेश रैना की कमी सीएसके को जरूर महसूस होगी. सुरेश रैना निजी कारणों से इस सीजन से अपना नाम वापस ले चुके हैं. सीएसके की कमान महेंद्र सिंह धोनी के हाथ में है. उनके प्लेइंग इलेवन में अंबाती रायुडू, केएम आसिफ, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फैफ डु प्लेसी, इमरान ताहिर, नारायण जगदीशन, केदार जाधव, मुरली विजय, रविंद्र जडेजा, शेन वॉटसन, पीयूष चावला, जोश हेजलवुड में से कोई 10 खिलाड़ी खेल सकते है.

आपको बता दें कि आईपीएल के मैचों में प्लेइंग इलेवन में एक टीम को चार ही विदेशी खिलाड़ी रखने की इजाजत होती है, जबकि सात घरेलू खिलाड़ियों को जगह दी जाती है. इस बार धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट से पूरी तरह संन्यास लेने के बाद आईपीएल में उतर रहे हैं. धोनी पिछले साल विश्व कप के सेमीफाइनल में खेलने के बाद से मैदान में नहीं उतरे थे और आईपीएल के लिए यूएई पहुंचने के बाद से ही उन्होंने जमकर अभ्यास किया है. धोनी के प्रदर्शन और कप्तानी पर सभी की निगाहें रहेंगी.

वहीं मुम्बई इंडियंस की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है. उनके अलावा क्विंटन डी कॉक(विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांडया, क्रुणाल पांडया, राहुल चाहर, नेथन कूल्टर नाइल/मिचेल मैक्लेनघन, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते है. मुंबई की टीम ऑलराउंडरों के कारण बहुत मजबूत नजर आती है. उसके पास कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या के रूप में तीन बेहतरीन ऑलराउंडर हैं, जो कभी भी मैच का रूख बदल सकते हैं. 


Discus