आईपीएल में आज 21 सितम्बर को सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच मुकाबला होगी. दोनों टीमें जीत के साथ शुरुआत करना चाहेंगी. इस मैच को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा. वहीं टॉस मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले यानी शाम 7.00 बजे हो जाएगा.

आरसीबी की कमान विराट कोहली के हाथ में है. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी डेविड वॉर्नर कर रहे हैं. कोहली जैसे दमदार बल्लेबाज व कैप्टन होने के बावजूद आरसीबी अब तक आईपीएल में कोई खिताब नहीं जीत पाई है. ये आरसीबी की बदनसीबी ही है कि तीन बार फाइनल में पहुंचने के बाद भी खिताब अपने नाम कर सकी.

भले ही कैप्टन विराट आरसीबी को खिताब न दिला पाये हो लेकिन बतौर बल्लेबाज विराट काफी सफल रहे हैं. आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में नंबर एक की पोजीशन पर विराट कोहली का नाम दर्ज है. विराट ने 177 मैचों में 5412 रन बनाए हैं. इसमें 5 शतक और 36 अर्धशतक शामिल है.

उसकी कोशिश होगी कि जीत के साथ आगाज़ करके इसबार टूर्नामेंट भी अपने नाम करें. टीम का दारोमदार कैप्टन कोहली के आलवा क्रिस मोरिस, एरन फिंच, एबी डिविलियर्स, युजवेंद्र चहल, डेन स्टेन, और उमेश यादव पर टीकी होंगी.

वहीं सनराइजर्स 2016 में डेविड वॉर्नर की कप्तानी में आईपीएल खिताब जीत चुकी है. आईपीएल में वॉर्नर काफी सफल खिलाड़ी साबित हुए है. आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वॉर्नर चौथे स्थान पर है. वॉर्नर ने 126 मैच खेलकर 4706 रन बनाए हैं. इसमें 4 शतक और 44 अर्धशतक शामिल है. वहीं इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज हैं.


ये आंकड़ा कुछ और हो सकता था यदि वे आईपीएल के 11वें सीजन यानी साल 2018 में बाहर नहीं हुए होते. गौरतलब है कि गेंद से छेड़छाड़ मामले में बैन की वजह से वॉर्नर को उस साल आइपीएल से बाहर कर दिया गया था. लेकिन अगले ही साल यानी 2019 में वॉर्नर ने धमाकेदार वापसी की और दिखा दिया कि वो किस स्तर के बल्लेबाज हैं.


टीम की उम्मीदें वॉर्नर के आलावा भुवनेश्वर कुमार, केन विलियमसन, मनीष पांडे, ऋद्धिमान साहा, जॉनी बेयरेस्टो, सिद्धार्थ कौल और विजय शंकर पर टीकी है. आपको बता दें कि आईपीएल में दोनों टीमों की भिड़ंत अब तक 15 बार हुई है जिसमें 6 में आरसीबी ने बाजी मारी है जबकि 8 मैचों में हैदराबाद विजयी रहा है. एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकल सका था. 


Discus