इंडियन प्रीमियर लीग के 7वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 44 रनों से हरा दिया. सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उनका ये फैसला गलत साबित हुआ. दिल्ली कैपिटल्स की ओर से पृथ्वी शॉ और शिखर धवन की ओपनिंग जोड़ी ने शानदार बल्लेबाजी की. धवन ने 27 गेंदों में 35 रन और शॉ ने 43 गेंदों में 64 रन बनाए. शॉ मैन ऑफ द मैच चुने गए.
शतकीय साझेदारी की ओर बढ़ रहे इस जोड़ी को 11वें ओवर में पीयूष चावला ने तोड़ दिया. 94 रन के स्कोर पर धवन चावला की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. उसके बाद लय में दिख रहे शॉ भी 13वीं ओवर की दूसरी पर चावला का शिकार बन गए. शॉ गेंद को क्रीज से बाहर निकलकर खेलने के प्रयास में शॉ चकमा खा गए और धोनी के हाथों स्टंप आउट हो गए.
दोनों के आउट होने के बाद दिल्ली के रनों की गति में कमी आई. कप्तान श्रेय अय्यर और ऋषभ पंत ने अर्धशतकीय साझेदारी की और टीम को 150 के पार पहुंचाया. अय्यर 22 गेंदों में 26 रन बनाये. आखिर के ओवरों में पंत और स्टॉयनिस ने हाथ खोलते हु तेज गति से रन बनाये और टीम के स्कोर को 175 तक पहुंचाया. पंत 37 रन और मार्कस स्टॉयनिस पांच रन बनाकर नाबाद रहे. चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से पीयूष चावला को दो और सैम कर्रन को एक विकेट हासिल हुआ.
जवाब में चेन्नई की टीम महज 131 रनों पर सिमट गई. फाफ डु प्लेसी के आलावा चेन्नई का कोई बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल सका. डुप्लेसी ने बनाए 43 रन बनाये. केदार जाधव ने 26 और वॉटसन 14 रन बनाकर चलते बने. जब धोनी क्रीज पर आए तब सिर्फ 26 गेंदें बची थीं. इस मैच में माही भी कुछ कमाल नहीं कर पाये और आखिरी ओवर में रबाडा की गेंद पर 15 रन बनाकर आउट हो गए. इस के साथ ही चेन्नई लगातार दूसरी बार टूर्नामेंट में हार गई. वहीं दिल्ली लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए अंक तालिका में नंबर-1 की पोजीशन पर कब्जा जमा लिया.