बुधवार 23 सितंबर को आईपीएल के 5वें मैच में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 49 रनों से हरा दिया. मुंबई का ये दुसरा मैच था. वो अपने पहले मैच में सीएसके से हार गई थी. वहीं इस टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेल रहे केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया.

मुंबई की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी और सलामी बल्‍लेबाज क्विंटन डीकॉक के रूप में टीम को 8 रन पर ही पहला झटका लग गया था. इसके बाद रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर मजबूत साझेदारी की. रोहित शर्मा ने शानदार अर्धशतक लगाते हुए 80 रनों की पारी खेली. हालांकि सूर्य(47) अर्धशतक से चूक गए और जब टीम का स्कोर 98 रन था तो वे आउट हो गए.

रोहित एक छोर पर टिके रहे और सौरभ तिवारी, हार्दिक पंड्या के साथ छोटी, मगर तूफानी साझेदारी करते हुए मुंबई को 177 रन के स्‍कोर तक पहुंचा दिया. इसी स्कोर पर रोहित का विकेट गिर जाने से मुंबई की रफ्तार धीमी हो गई और वो 200 रनों का आकड़ा पार नहीं कर पाई. परंतु 195 रन बनाकर, केकेआर को 196 रन का मजबूत लक्ष्य दे दिया.

रोहित ने केकेआर के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए सिर्फ 54 गेंदों में 80 रनों की धुआंधार पारी खेली. रोहित ने इस पारी में 6 छक्के और 3 चौके लगाए. इसके साथ ही रोहित ने एक खास रिकॉर्ड को भी अपने नाम कर लिया. रोहित ने इस मुकाबले में अपने 200 आईपीएल छक्के पूरे कर लिये. आईपीएल में 200 छक्के लगाने वाले रोहित चौथे खिलाड़ी बन गए. रोहित से पहले गेल, डिविलियर्स और धोनी ही इस अनोखे कारनामे को अंजाम दे पाएं हैं. रोहित इस मुकाबले के मैन ऑफ द मैच भी रहे.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम 146 रन ही बना सकी और इस तरह मुंबई ने मैच को एकतरफा बनाते हुए शानदार जीत हासिल कर ली. कोलकाता के लिए सबसे ज्यादा 33 रन पैट कमिंस ने बनाए. वहीं कप्तान कार्तिक जिनपर टीम को जिताने का दारोमदार था, कुछ खास नहीं कर सके और 30 रन बनाकर आउट हो गए. मुंबई के गेंदबाजों ने बढ़िया प्रदर्शन किया. ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, राहुल चाहर, पैट कमिंस ने 2-2 विकेट हासिल किए और पोलार्ड को 1 विकेट मिला.


Discus