Mumbai Indians beat Rajasthan Royals

मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स से टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. मुंबई ने सलामी जोड़ी क्विंटन डीकॉक और कप्तान रोहित शर्मा के तुफानी शुरुआत पांच ओवर में ही 50 रन के पास पहुंच गए और फिर सूर्यकुमार यादव की शानदार 79 रनों की पारी की बदौलत 20 ओवर में चार विकेट खोकर 193 रन बनाने मे सफल हुए. जबाव में उतरी राजस्थान की पूरी टीम 136 रन पर ही सिमट गई.


राजस्‍थान की तरफ से जोस बटलर ने 70 रन की पारी खेलकर टीम को संभालने की कोशिश की थी, मगर शुरुआती 12 रन पर यशस्‍वी जायसवाल, स्‍टीव स्मिथ और संजू सैमसन के रूप में लगे झटकों से टीम मैच में संघर्ष करती दिखी और मुंबई की टीम पूरी मैच में उन पर हावी रहे. चाहे वो बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी हो या फिर फिल्डिंग हर मोर्चे पर मुंबई की टीम राजस्थान पर बीस साबित हुई.


बेहतरीन बल्‍लेबाजी के बाद गेंदबाजों के बेहतरीन गेंदबाजी की. खासकर जसप्रीत बुमराह ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार विकेट चटके. मुंबई ने 5 साल बाद राजस्‍थान को मात दी है.मुंबई इंडियंस ने इसी के साथ राजस्‍थान को 57 रन से मात देते हुए जीत की हैट्रिक लगा दी है. इस जीत के साथ ही मुंबई पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है.


Discus