इंडियन प्रीमियर लीग के छठे मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 97 रनों के बड़े अंतर से हराया. इस बड़ी जीत के साथ ही पंजाब अंकि तालिका में टॉप पर पहुंच गई है. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 206 रन बनाकर बैंगलोर को 207 रनों का विशाल टार्गेट दिया. पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने तुफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली. राहुल ने मात्र 69 गेंदों में 132 रन ठोक डाले. राहुल को इस उम्दा पारी के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.


जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर की टीम ताश के पत्ते की तरह बिखर गई. इस मैच में उसके सभी बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए और पूरी टीम सिर्फ 109 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि बैंगलोर की टीम भी राहुल के निजी स्कोर तक पार नहीं कर सकी. यानी अकेले केएल राहुल के सामने बैंगलोर की पूरी टीम चित हो गई. राहुल के दो कैच टपकाना बैंगलोर के लिए महंगा साबित हुआ. जब राहुल 80 रन बनाकर खेल रहे थे तो उसके बाद कोहली ने दो कैच टपका दिए.


बैंगलोर की बल्लेबाजी की बात करें तो टीम के लिए सबसे ज्यादा वॉशिंगटन सुंदर ने 30 रन बनाए. कप्तान विराट कोहली महज 1 रन बना सके. फिंच ने 20 रन बनाए. फिलिपी तो खाता भी नहीं खोल पाए. डिविलियर्स ने अच्छी शुरुआत की लेकिन वो 28 रन बनाकर चलते बने. पूरे मैच में पंजाब ने हर विभाग में बढ़िया खेल दिखाया. बल्लेबाजी, फिल्डिंग और गेंदबाजी सभी क्षेत्रों में पंजाब की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच को एकतरफा अंदाज में जीत लिया. पंजाब की ओर से लेग स्पिनर्स ने कमाल का प्रदर्शन किया. मुरुगन अश्विन और रवि बिश्नोई ने 3-3 विकेट लिये.


Discus