रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट खोकर 163 रन बनाए. बैंगलोर के लिए डेब्यू कर रहे देवदत्त पडीकल्ल (56) और एरोन फिंच (29) रन बनाकर एक अच्छी शुरुआत दी. देवदत्त ने अपने पहले ही मैच में अर्धशतक जड़कर टीम में एक नई उम्मीद जगाई है .इसके अलावा एबी डिविलियर्स ने 51 रनों की शानदार पारी खेली. विराट कोहली कुछ खास नहीं कर सके और महज 14 रन बनातक आउट हो गए. वहीं शिवम दुबे सात और जोश फिलिप एक ही रन बना सके. डिविलियर्स और पडीकल्ल की पारी बदौलत टीम का स्कोर 163 तक पहुंच सका. सनराइजर्स हैदराबाद की ओऱ से अभिषेक शर्मा, टी नटराजन और विजय शंकर ने 1-1 विकेट हासिल किया.


लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही. सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर बदकिस्‍मती से रन आउट हो गए. वॉर्नर ने 6 गेंदों पर 6 रन बनाए. हुआ यूं कि गेंदबाजी कर रहे उमेश यादव की गेंद को बेयरस्‍टो ने सीधा हिट किया, जो गेंदबाज के हाथ को छूती हुई स्‍टंप पर जा लगी और उस समय वॉर्नर दूसरे छोर पर क्रीज से बाहर होने की वजह से आउट करार दिए गए. बेयरस्‍टो ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शानदार 61 रन बनाए. आईपीएल में उनका ये तीसरा अर्धशतक है.


15.2 ओवर के खेल में हैदराबाद ने तीन विकेट के नुकसान र 121 रन बना लिए और अब जीत के लिए 28 गेंदों पर 43 रन की जरूरत है. 


Discus