टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन 32 गेंदों में 72 रन, स्टीव स्मिथ 69 और लास्ट के ओवरों में जोफ्रा आर्चर के कोहराम एंगिडी के एक ही ओवर में 30 रन की बदौलत चेन्नई के सामने 20 ओवर में 217 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा.


चेन्‍नई के लिए सबसे ज्‍यादा 3 विकेट सैम करन ने लिए. पीयूष चावला, लुंगी एंगिडी को एक एक सफलता मिली तो मगर वो काफी महंगे साबित हुए. दीपक चाहर ने बाकी सभी की तुलना में सबसे किफायती गेंदबाजी की और एक सफलता भी हासिल की.

बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम 20 ओवर में छह विकेट खोकर सिर्फ 200 रन ही बना सकी और इसतरह उसे राजस्‍थान के हाथों 16 रनों से हार का सामना करना पड़ा. चेन्‍नई की सलामी जोड़ी मुरली विजय और शेन वॉटसन ने सधी शुरुआत की और 6 ओवर के खेल में 53 रन बनाए. लेकिन अगले ही ओवर में राहुल टेवातिया ने वॉटसन को बोल्‍ड कर दिया. लय दिख रहे वॉटसन 33 रन पर पवेलियन लौट गए. वॉटसन ने 21 गेंदों पर 1 चौका और 4 छक्‍के जड़कर 33 रन बनाए. अगले ओवर में मुरली विजय भी चतते बने. विजय ने 21 रन बनाए.

चेन्‍नई के नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे तब मैच के 14 ओवर में खुद धोनी बैटिंग करने आए. धोनी ने एक छोड़ संभाले रखा और दूसरी छोड़ पर फाप आक्रामक बल्‍लेबाजी करते रहे. इस दौरान फाप ने उनादक‍ट की गेंद पर छक्‍का जड़कर अर्धशतक भी पूरा कर लिया.


पर, मुकाबले में सीएसके कमजोर पड़ती जा रही थी. गेंदें काफी कम बची थी और रन बहुत बनाने थे. 18 ओवर के बाद चेन्‍नई को जीत के लिए 12 गेंदों पर 48 रन यानी हर गेंद पर चौकें लगाने की जरूरत आन पड़ी. अगले ओवर में फाफ जोफ्रा आर्चर के शिकार बन गए और इसतरह चेन्‍नई की उम्‍मीदों पर पानी फेर गया. फाफ ने शानदार 72 रनों की पारी खेली. पर, धोनी क्रीज पर हो तो उम्मीदें बनी रहती है. 20वें ओवर में धोनी ने अपना पुराना रंग दिखाया और टॉम कुरेन के ओवर में लगातार 3 छक्‍के जड़ दिए.


परंतु तब तक काफी देर हो चुकी थी. क्योंकी जितने रन बनाने थे उस रेशियो में गेंदें नहीं बची थी. ओवर की आखिरी गेंद पर धोनी सिंगल ही ले पाए और इसी के साथ चेन्‍नई 16 रन के अंतर से मुकाबला हार गई. टूर्नामेंट में यह चेन्नई का दूसरा मैच था. सीएसके ने इस सीजन के ओपनिंग मैच में मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हराया था. वहीं राजस्थान ने इस मुकाबले से अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की.  

Discus