enter image description here

कोरोना काल में इस बार देश में त्योहार मनाने का तरीका बिल्कुल बदल गया है. जहां पहले कृष्ण जन्माष्टमी पर सुबह से ही मंदिरों में भीड़ होती थी, लंबी-लंबी कतारें नजर आती थीं. इस बार ऐसा कुछ भी नहीं हो रहा है. इस साल जन्माष्टमी पर मंदिरों में रात 12 बजे तक भक्तों के हुजूम के बिना ही भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है.

देश में भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली मथुरा, कर्मस्थली द्वारका और मुंबई की जन्माष्टमी की धूम देश सहित दुनिया भर में रहती है. विश्व के कोने-कोने से लोग इस अद्भुत त्योहार को देखने आते थे. परंतु इस बार सब जगह सन्नाटा पसरा हुआ है. न तो ब्रज भूमि की सड़कों पर राधे-कृष्ण की जय घोष हो रही हैं, नहीं गुजरात के द्वारकाधीश मंदिर में भव्य समारोह और नहीं मुंबई में गोविंदा आला रे' की धुन पर लोग थिरक रहे हैं. यहां तक की अपनी विशिष्ट मटकी फोड़ कार्यक्रम के लिए मशहूर मुंबई की गलियों में वीरानी छाई हैं.

enter image description here

अबकी बार भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव देश के सभी मंदिरों में केवल पुजारियों द्वारा ही मनाये जाने का प्रावधान तय किया गया है. कोरोना संक्रमण के चलते बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की एंट्री तो पूरी तरह से प्रतिबंधित है. 11 अगस्त से लेकर 13 अगस्त तक मथुरा वृंदावन में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की एंट्री पर रोक लगा दी गई है. यह पहला मौका है, जब भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव बिना भक्तों के मन रहा हैं.

हालांकि कोरोना का कहर जोरों पर है, लोगों मंदिर नहीं जा पा रहे हैं. वे इकट्ठे होकर त्योहार नहीं मनाने के लिए विवश हैं, क्योंकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी है. परंतु इस विपरीत हालात में भी लोगों के आस्था पर कोई खास फर्क नहीं पड़ा हैं. लोग अपने घरों में ही जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मना रहे हैं. वे वर्चुअल सेलिब्रेशन में बढ़-चढ़कर भागीदारी कर रहे हैं. इसे देखते हुए इस्कॉन बेंगलुरु अपने सभी 15 मंदिरों को एक साथ ऑनलाइन जोड़कर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाएगा.

enter image description here

अमेरिका के 3 मंदिर, रशिया, यूनाइटेड किंग्डम, मलेशिया और सिंगापुर जैसे देशों के मंदिर इस बार यू-ट्यूब और ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए जुड़ेंगे. इसके साथ ही फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे सोशल प्लेटफॉर्म्स पर भी ये प्रोग्राम लाइव देंखे जा सकेंगे. ये लाइव लगातार दो दिनों तक किया जाएंगा.

Discus