दिल्ली कांग्रेस की यूथ विंग ने हाथरस मामले की पीड़िता के लिए न्याय की मांग करते हुए रविवार, शाम 7 बजे कैंडल मार्च निकाला गया. ये कैंडल मार्च सदर बाज़ार युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कुनाल गुप्ता की अगुवाई में शास्त्री नगर मैट्रो स्टेशन से शास्त्री बूथ पार्क तक निकाला गया. इस मौके पर कुनाल ने कहा कि सामूहिक दुष्कर्म की शिकार दलित बेटी को योगी आदित्यनाथ सरकार जीते जी सुरक्षा नहीं दे सकी. वहीं अब उसकी मौत के बाद परिजनों को प्रताड़ित करके अन्याय कर रही है. हम हर तरह के अन्याय के खिलाफ लड़ेंगे और देश की बेटी को न्याय मिलने तक चुप नहीं रहेंगे.

गौरतलब है कि 14 सितंबर, सोमवार को हाथरस में चार युवकों ने 19 वर्षीय दलित लड़की का गैंगरेप किया था. इस घटना को तब अंजाम दिया गय जब लड़की उस दिन अपनी मां के साथ चारा काटने के लिए सुबह के समय खेत पर गई थी. फिर बाद में जो हुआ वो दिल दहला देने वाला था. पीड़िता के मां के मुताबिक काफी समय बाद भी लड़की लौटकर नहीं आई तब तलाश करने के बाद वो एक पेड़ के पास खून से लथपथ मिली थी. परिवार ने बताया था कि उसका दुपट्टा उसके गले में बंधा हुआ था.

पीड़ित युवती को उसी हालत में पहले स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफ़र कर दिया गया था. मेडिकल कॉलेज में वो 13 दिनों तक वेंटिलेटर पर रही. फिर उसे सफ़दरजंग अस्पताल लाया गया था, जहां उसकी मौत हो गई. फिर आधी रात को उसके शव का जबरन अंतिम संस्कार कर दिया गया था. इस घटना में यूपी सरकार एवं पुलिस की रवैये के खिलाफ देश भर में गुस्सा है.

कैंडल मार्च में शामिल युवाओं ने कहा, "मोदी-योगी राज में देश व राज्य की कानून व्यवस्था जंगलराज में बदल चुकी है. उन्होंने न तो मानवता का ख्याल किया न हिन्दु रीतिरिवाजों का. आधी रात के अंधेरे में उसका अंतिम संस्कार कर देना सरासर अन्याय है. जिस प्रकार से पीड़िता के परिवारजनों को डराया- धमकाया गया, वह भाजपा और योगी आदित्यनाथ के गुंडाराज को उजागर करता है."


शास्त्री नगर वार्ड -79 में निकाले गए इस कैंडल मार्च में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं सहित आम लोग भी शामिल हुए और इस बर्बर घटना पर योगी, मोदी डूब मरो, दलित बेटी को इंसाफ दो, आरोपियों को फांसी दो जैसे नारे गूंजते रहे. इस मौके पर मोहम्मद उसमान, ज़िला अध्यक्ष चाँदनी चौक कांग्रेस कमेटी, सतबीर शर्मा जी कांग्रेस प्रत्याशी सदर विधानसभा, जय किशन भर्ती जी ज़िला अध्यक्ष आईटी सेल कांग्रेस चाँदनी चौक, कमलेश चौधरी, ज़िला अध्यक्ष महिला कांग्रेस चाँदनी चौक, योगेश जैन, ज़िला अध्यक्ष कांग्रेस सेवादल, चाँदनी चौक, राहुल राठोर, महासचिव चाँदनी चौक युवा कोग्रेस ओमवीर गुप्ता, नारायण लाल गुप्ता, प्रदीप किशोर शर्मा, सुरेश भारद्वाज, आनंद शर्मा, राजीव शर्मा, राज कुमार, अजोदया देवी, बेबी चौहान, पुराण चंद गोला, मुकेश तोमर, धनराज शर्मा, विरेंदर शर्मा, ज्ञान गुप्ता, बृजमोहन भारद्वाज जी, प्रदीप बारी राजपूत, पियूष शर्मा, कुनाल ठाकुर, राकेश, साहिल एवं अन्य बहुत से कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए.


Discus