यूं ही धोनी को क्रिकेट की दुनिया के महानतम कप्तान एवं फिनिशर के तौर पर नहीं गिना जाता है. वे क्रिकेट की दुनिया के वैसे बाजीगर है, जिन्होंने अनहोनी को भी होनी बनाया और हार के कगार पर खड़ी टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया. मैच तो धोनी से पहले भी होते थे और उनके बाद भी होते रहेंगे, मगर आखरी गेंद पर हारी हुई बाजी को जीतने का जो भरोसा हैं वो शायद न होगा. क्योंकि धोनी ने शनिवार 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. उन्होंने रिटायरमेंट की जानकारी अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए साझा किया. 

धोनी ने अपने पोस्ट में लिखा, “आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए बहुत धन्यवाद. आज शाम 7.29 बजे के बाद से मुझे रिटायर समझा जाए.”


अपने इस पोस्ट के साथ ही धोनी ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने करियर के तमाम उतार चढ़ाव को 'मैं पल दो पल का शायर हूं' गाने से बड़े ही ख़ूबसूरत अंदाज़ में दिखाया. धोनी ने टेस्ट क्रिकेट से 2014 में ही संन्यास ले लिया था. उसके बाद वे वनडे और टी-20 में भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बने हुए थे. उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच जुलाई 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप में खेला था. हालांकि अब भी उनके खेल का दीदार क्रिकेट प्रेमी कर पाएंगे, लेकिन केवल आईपीएल में. 

एम एस धोनी के यूं अचानक संन्यास की घोषणा से करोड़ों फैंस के साथ ही साथ कई सेलेब्स भी हैरान हैं और सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं शेयर कर रहे हैं. सचिन तेंदुलकर सोशल मीडिया पर धोनी की तारीफ करते हुए उनके लिए एक स्पेशल ट्वीट लिखा है.

वहीं विराट कोहली ने अपने ट्वीट में लिखा कि आपने देश के लिए जो किया है वह हमेशा याद रहेगा.


अब जब वे संन्यास ले चुके हैं. उनके साथ एक भारतीय क्रिकेट के युग का अंत हो गया, जो पिछले 16 सालों से किसी करिश्मे से कम नहीं था. वर्ल्ड क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी इकलौते ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने आईसीसी की तीनों बड़ी ट्रॉफ़ी पर कब्ज़ा जमाया है. धोनी की कप्तानी में भारत आईसीसी की वर्ल्ड-टी20 (2007 में), क्रिकेट वर्ल्ड कप (2011 में) और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी (2013 में) का खिताब जीत चुका है. इतना ही नहीं 2009 में उन्होंने भारतीय टीम को टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन बनाया.

आपको बता दें कि धोनी ने साल 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी. धोनी ने अब तक 90 टेस्ट मैच खेले हैं. इसके अलावा 350 एकदिवसीय और 98 टी-20 मुकाबलों में उन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व किया है. टेस्ट मैचों में धोनी ने 6 शतक लगाए हैं तो वहीं वनडे में धोनी के नाम 10 शतक दर्ज हैं.

Discus