अभिनेता मनोज पंडित की फिल्म सफाईबाज की शूटिंग लखनऊ में हाल ही में पूरी हुई है. शहर की अलग- अलग लोकेशन पर फिल्म के सिन फिल्माये गए. इससे पहले फिल्म के कुछ सिन मुंबई में शूट किए गए थे और बाकी के कुछ सिन दिल्ली एनसीआर में शूट किए जाएगे. अवनीता आर्ट्स के बैनर तले बन रही यह फिल्म सामाजिक मुद्दों से जुड़ी है. अंडर ग्राउंड सीवर लाइन की सफाई करने वाले मजदूरों की सामाजिक स्तर, प्रतिकूल परिस्थितियां एवं अनसेफ लाइफ को दर्शाती इस फिल्म में आपको रियलस्टिक टच देखने को मिलेगा.

आपने कई बार ये ख़बर सुनी होगी कि मैनहोल में सफाई के दौरान सफाई कर्मी की मौत हो गई. आम जिंदगी से जुड़ा मैनहोल सफाई कर्मी की जिंदगी कैसे मौत के कगार पर पहुंच जाता है? फिर उसकी मौत के बाद परिवार किन मुश्किलों से गुजरता है? इसी मुद्दे को फिल्मी कैनवास पर सफाईबाज के जरिए लोगों को रूबरू करवाने आ रहे हैं डॉ. अवनीश सिंह जो फिल्म के डायरेक्टर और लेखक है. उनके साथ अजीत चौबे बतौर क्रिएटिव डायरेक्टर जुड़े हुए है.



फ़िल्म के मुख्य कलाकार राजपाल यादव जो सीवर सफाई करने वाले के भूमिका में है. इनके साथ जानी लिवर (कॉलेज प्रोफेसर), उपासना सिंह(प्रोफेसर की पत्नी), मनप्रीत (कॉलेज स्टूडेंट और सोसल वर्कर) ओंकार दास मणिपुरी, ऋतु सिह, अनुपम श्याम ओझा(साधु बाबा) सम्राट चतुर्वेदी (म्यूनिसिपल कॉन्ट्रेक्टर) आशीष अवाना (बिजनेस मैन) दीपक राज डोगरा म्यूनिसिपल ऑफिसर और मनोज पंडित म्यूनिसिपल सब कॉन्ट्रेक्टर है. उनका कैरेक्टर एक ऐसे चापलूस, मौकापरास्त और खूंखार इंसान का है जो अनैतिक कार्य में विश्वास करता है. मजदूरों का ख़ंब शोषण करता है.  



Discus