Devendra Fadnavis, Mukesh Sahani, Sushil Modi and sanjay jaiswal photo social media

बिहार विधानसभा चुनावों में मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी(वीआईपी) अब आधिकारिक तौर एनडीए का हिस्सा बन गई है. बुधवार 7 सितंबर को भाजपा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुकेश सहनी की विआईपी के साथ गठबंधन की जानकारी दी. भाजपा की ओर से ऐलान किया गया कि विआईपी को अपने कोटे से 11 सीटें देगी, इसके अलावा मुकेश सहनी को विधान परिषद की 1 सीट भी दी जाएगी.


प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि हमारी पार्टी ने हमेशा अति पिछड़ा वर्गों के लिए काम किया है. मुकेश सहनी उसी समाज के बेटे है. वो पहले भी पीएम मोदी के सपोर्ट में काम करते आए हैं. इस मौके पर सन ऑफ मल्लाह के नाम से फेमस मुकेश सहनी ने महागठबंधन पर आरोपों की झड़ी लगा दीं. उन्होंने कहा कि महागठबंधन ने हमें धोखा दिया और हमेशा सीटों को लेकर उलझाए रखा. महागठबंधन का कोई ठिकाना नहीं रहता. हम पहले भी पीएम मोदी के विकास के एजेंडे पर काम करते आए हैं.

वहीं बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने महागठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि सभी लोग महागठबंधन छोड़कर जा रहे हैं. वो अब कुछ ही दलों का गठबंधन हैं. आपको बता दें कि एनडीए में जदयू को 122, बीजेपी को 121 सीट मिली हैं. इनमें से जदयू ने अपने खाते से हम पार्टी को 7 सीटें दी हैं. विआईपी को जो सीटें मिलीं हैं उन सभी सीटों पर मुकेश के प्रत्याशी भाजपा के सिंबल पर ही चुनाव लड़ेंगे. अगर ये चुनाव जीतते हैं तो ये भाजपा के विधायक कहलाएंगे.  

वीआईपी इन सीटों पर लड़ेगी चुनाव

1 ब्रह्मपुर
2 बोचहा
3 गौरा बोराम
4 सिमरी बख्तियारपुर
5 सुगौली
6 मधुबनी
7 केवटी
8 साहेबगंज
9 बलरामपुर
10 अली नगर
11 बनियापुर


Discus